बारिश की रिमझिम फुहारों के साथ बीमारियों की भी बरसात होने लगती है। जी हां बारिश अपने साथ कई जानलेवा बीमारियां लेकर आती है और इन्हीं में से एक डेंगू भी है, जो मच्छर के काटने से होती है। डेंगू बुखार एक वायरल एडीज एजिप्टी मच्छर से फैलने वाला इंफेक्शन है। अगर इस बुखार का समय से इलाज ना किया जाये तो मरीज की हालत गंभीर हो सकती है और उसकी जान भी जा सकती है। इसलिए डेंगू के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। खासतौर पर परिवार की नींव यानी महिलाओं को तो इसके बारे में जानकारी होनी ही चाहिए क्योंकि जानकारी के अभाव में वह अपने परिवार की सही देखभाल कैसे कर पायेगी? आइए इस आर्टिकल में डेंगू के बारे में जानें कुछ बातें।
डेंगू (dengue) एक वायरस से होने वाली बीमारी का नाम है जो एडीज नामक मच्छर के काटने से होती है! इस मच्छर के काटने पर वायरस तेजी से मरीज के शरीर में अपना असर दिखाता है। जिसके कारण तेज बुखार और सिर दर्द जैसे लक्षण दिखाई देते है। डेंगू होने पर मरीज के ब्लड में प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से कम होती है जिसके कारण कई बार जान का जोखिम भी बन जाता है। इसके शुरुआती लक्षण सामान्य बुखार से मिलते जुलते होते हैं।
डेंगू एक लाइलाज़ रोग है अभी तक इसकी कोई दवा या वैक्सीन नहीं बनी है। सिर्फ़ बॉडी इम्यूनिटी बढ़ाना ही एक मात्र इलाज है। उपरोक्त लक्षण दिखते ही पास के अस्पताल जायें।
यह विडियो भी देखें
डेंगू बुखार का पता लगाने के लिए ब्लड टेस्ट और प्लेटलेट की गणना की जाती है। Lungs में इसके वायरस फैले हैं या नहीं, इसके लिए चेस्ट का एक्स-रे किया जाता है। हालांकि इसके उपचार के लिए अभी तक की किसी तरह की दवा नहीं बनी है। लेकिन कुछ तरीके हैं जिसके जरिये इस पर काबू पाया जा सकता है। फ्रेश ब्लड मरीज को चढ़ाया जाता है, बॉडी में ब्लड ऑक्सीजन को नॉर्मल रखने के लिए ऑक्सीजन थेरेपी की जाती है।
डेंगू होने पर बॉडी में प्लेटलेट्स तेज़ी से गिरने लगते है। ऐसे में दवा के साथ-साथ हेल्दी डाइट और खान-पान और सही routine रखना बेहद ज़रूरी हो जाता है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।