हमारे ब्लड में हीमोग्लोबिन एक बहुत जरूरी गोलाकार प्रोटीन है, जो रेड ब्लड सेल्स में पाया जाता है। इसका मुख्य काम है फेफड़ों से ऑक्सीजन को शरीर के हर हिस्से तक पहुंचाना और कार्बन डाइऑक्साइड को वापस फेफड़ों तक लाना। हीमोग्लोबिन एक तरह का श्वसन वर्णक (यह ऐसा रंगीन केमिकल है, जो ब्लड में श्वसन गैसों जैसे ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड के परिवहन में मदद करता है।) है, जिसके कारण ब्लड का कलर लाल होता है। यह ऑक्सीजन को ऑक्सीहीमोग्लोबिन के रूप में और कार्बन डाइऑक्साइड की कुछ मात्रा को कार्बामिनोहीमोग्लोबिन के रूप में ले जाता है।
हीमोग्लोबिन का लेवल ब्लड में ग्राम प्रति डेसीलीटर (g/dL) में मापा जाता है। एक हेल्दी व्यक्ति में, इसका लेवल आमतौर पर 12 से 20 g/dL के बीच होता है। पुरुषों में हीमोग्लोबिन का लेवल महिलाओं की तुलना में थोड़ा ज्यादा होता है-
लेकिन, क्या आप जानती हैं कि हीमोग्लोबिन का लेवल कम होने से शरीर में कई तरह की परेशानियां दिखाई देने लगती हैं। इनके बारे में हमें विस्तार से एलाईव हेल्थ की पोषण विशेषज्ञ और आहार सलाहकार, नौशीन शेख बता रही हैं।
एक्सपर्ट का कहना है, ''जब हीमोग्लोबिन का लेवल नॉर्मल से कम हो जाता है, तब इस कंडीशन को आयरन की कमी से होने वाला एनीमिया कहते हैं। इसका मतलब है कि शरीर में पर्याप्त हेल्दी ब्लड सेल्स नहीं बन पा रहे हैं, जिससे टिश्यु और अंगों तक पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती है।''
जब हीमोग्लोबिन कम होता है, तब शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, जिससे कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं-
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: हीमोग्लोबिन लेवल हो गया है 10 से भी कम? आज से ही डाइट में शामिल कर लीजिए ये 4 चीजें
हीमोग्लोबिन कम होने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें मुख्य हैं:
एनीमिया को दूर करने के लिए डाइट में बदलाव करना बेहद जरूरी है-
इसे जरूर पढ़ें: 2 हफ्तों में बढ़ सकता है शरीर में खून, इन 3 घरेलू नुस्खों की लें मदद
यदि आपको हीमोग्लोबिन कम होने के लक्षण दिख रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। वे आपकी कंडीशन को सही डायग्नोज करके टीट्रमेंट और डाइट से जुड़ी सलाह दे पाएंगे।
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock & Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।