आजकल टाइट जींस पहनना सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं है, बल्कि युवाओं और महिलाओं के बीच चलन बन चुका है। इससे बॉडी शेप में दिखाती है, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि टाइट जींस पहनने से कुछ महिलाओं को पेट के निचले हिस्से में दर्द, बेचैनी या भारीपन महसूस क्यों होता है? इस बारे में हमें सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट और नियोनेस्ट हॉस्पिटल की एचओडी, डॉक्टर दीपिका तनेजा बता रही हैं।
डॉक्टर तनेजा कहती हैं कि अगर आपकी जींस बहुत ज्यादा टाइट है और आप इसे लंबे समय तक पहनती हैं, तो इसका ब्लड सर्कुलेशन पर बुरा असर होता है। इससे पेट के निचले हिस्से में खिंचाव या दर्द की समस्या हो सकती है।
अगर आपको वजाइना में पहले से कोई इंफेक्शन है, जैसे यीस्ट इंफेक्शन या बैक्टीरियल वैजिनोसिस, तो टाइट जींस पहनने से यह और बढ़ सकता है। टाइट कपड़े नमी को बनाए रखते हैं, जिससे बैक्टीरिया और फंगस पनपते हैं। इससे जलन, खुजली और बदबू की समस्या हो सकती है। ऐसे में टाइट कपड़े पहनने से बचना चाहिए। इस कंडीशन में डॉक्टर हमेशा ऑर्गेनिक कॉटन से बने इनरवियर और कपड़े पहनने की सलाह देते हैं।
अगर जींस पहननी है, तो स्ट्रेचेबल और कंफर्ट फिट जींस चुनें। दिन-भर में एक बार कपड़े बदलना और इंटिमेट एरिया की सफाई बनाए रखना जरूरी है।
प्रेग्नेंसी के दौरान टाइट जींस पहनने से होने वाली समस्याएं
डॉक्टर तनेजा बताती हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के पेट के निचले हिस्से में काफी बदलाव आते हैं।
ब्लोटिंग की समस्या का बढ़ना- प्रेग्नेंसी में ब्लोटिंग की समस्या ज्यादातर महिलाओं को परेशान करती है, लेकिन टाइट जींस पहनने से ब्लोटिंग बढ़ जाती है, ऐसा पेट पर प्रेशर बढ़ने से होता है।
पेट के निचला हिस्से का बढ़ना- जैसे-जैसे प्रेग्नेंसी आगे बढ़ती है, पेट का निचला हिस्सा बढ़ता जाता है। ऐसे में टाइट जींस से पेट पर प्रेशर बढ़ता है, जिससे अनकंफर्टेबल महसूस होता है।
इसे भी पढ़ें-जानें गर्मियों में क्यों नहीं पहननी चाहिए टाइट जींस
क्या प्रेग्नेंसी में टाइट जींस पहनना सुरक्षित है?
डॉक्टर तनेजा के अनुसार, प्रेग्नेंसी के दौरान टाइट जींस पहनने से गर्भ में पल रहे शिशु के विकास पर कोई नेगेटिव असर नहीं पड़ता है। इसका कोई सीधा साइड इफेक्ट्स नहीं है। हालांकि, इससे प्रेग्नेंट महिला को अनकंफर्टेबल महसूस होता है।
टाइट जींस पहनने से पेट पर प्रेशर पड़ता है, जिससे सूजन और शारीरिक कसाव महसूस हो सकता है।
प्रेग्नेंसी में पेट और आस-पास की मसल्स फैलती हैं। ऐसे में, उन्हें ज्यादा जगह की जरूरत होती है। टाइट जींस इस नेचुरल फैलाव को रोकती है, जिससे अनकंफर्टेबल लगता है।
प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए विकल्प
अगर आप प्रेग्नेंसी के दौरान भी जींस पहनना पसंद करती हैं, तो आजकल मैटरनिटी जींस आसानी से उपलब्ध हैं। इनमें सामने की तरफ इलास्टिक होता है, जो पेट को डायाफ्राम तक कवर करता है। ये जींस पेट को सपोर्ट देती हैं और काफी कंफर्टेबल होती हैं।
डॉक्टर तनेजा का कहना है कि नॉर्मल कंडीशन में टाइट जींस से कोई खास खतरा नहीं है, लेकिन अगर आपको वजाइना में इंफेक्शन है, तो ऑर्गेनिक कॉटन के कपड़े पहनें। प्रेग्नेंसी के दौरान टाइट जींस से शिशु की ग्रोथ पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है, लेकिन यह मां के लिए अनकंफर्टेबल हो सकता है और ब्लोटिंग की समस्या को बढ़ा सकता है। इसलिए, हमेशा कंफर्टेबल कपड़े और प्रेग्नेंसी के दौरान मैटरनिटी जींस पहनें।
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों