खूबसूरती की चाह कहीं आपके लिए मौत की वजह न बन जाए... जी हां, बता दें कि अमेरिका में तीन महिलाओं को एक खास तरह के फेशियल के कारण एचआईवी का संक्रमण हुआ है। यह खबर अपने आप में बेहद भयावह है, लेकिन यह उन लोगों के लिए अलार्म है जो खूबसूरती के लिए किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार रहते हैं। खासकर महिलाओं को इससे सबक लेने की जरूरत है और इस बारे में जागरूक होने की आवश्यकता है।
हमारा यह आर्टिकल इसी दिशा में छोटा सा प्रयास है, जहां हम आपको इस बारे में सही जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं। असल में फेशियल या किसी भी ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने से पहले उसके बारे में जानकारी का होना आवश्यक है ताकि आप उसके जोखिम को जान सकें और उससे बचाव कर सकें। यहां हम अपने रीडर्स को इसी बारे में आवश्यक जानकारी देने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि हमने इस बारे में महाराष्ट्र के शताब्दी हॉस्पिटल के स्किन एंड हेयर स्पेशलिस्ट डॉ. विप्लव कांबले से बात की है और उनसे मिली जानकारी यहां हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
सबसे पहले इस घटना की बात कर लेते हैं तो यह मामला न्यू मैक्सिको का है, जहां एक स्पा से वैम्पायर फेशियल कराने के बाद तीन महिलाएं कथित तौर पर एचआईवी का शिकार हो गईं।इस मामले में पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उन्होंने न तो इंजेक्शन के जरिए ड्रग्स का सेवन किया है और न ही उन्हे संक्रमित खून चढ़ाया गया और न ही उन्होंने एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति के साथ फिजिकल रिलेशन बनाए थे। ऐसे में उन्होंने पाया कि यह संक्रमण उन्हें वैम्पायर फेशियल कराने के दौरान कॉस्मेटिक इंजेक्शन के कारण ही हुआ है।
क्या है वैम्पायर फेशियल?
गौरतलब है कि वैम्पायर फेशियल में पहले व्यक्ति के खून को इंजेक्शन के जरिए निकाला जाता है। इसके बाद इसी खून से प्लेटलेट्स निकालकर उस व्यक्ति के चेहरे पर इंजेक्ट किया जाता है। माना जाता है कि ब्लड प्लेटलेट्स से तैयार सीरम से स्किन में कोलेजन निर्माण की प्रक्रिया तेज होती है। ऐसे में वैम्पायर फेशियल स्किन को जवां और खूबसूरत बनाने में मददगार साबित होती है।
यह भी पढ़ें-Saree Cancer: गलत तरीके से साड़ी पहनना हो सकता है खतरनाक, बचाव के लिए अपनाएं ये एक्सपर्ट टिप्स
क्यों खतरनाक है यह फेशियल?
अब बात करें कि आखिर यह फेशियल जानलेवा कैसे हो सकती है तो असल में इस फेशियल में खून निकालने और इंजेक्ट करने की जो प्रक्रिया होती है वह अपने आप में बेहद जोखिम भरी होती है। इस प्रक्रिया में अगर साफ-सफाई और जरूरी सावधानी न बरती जाए तो इसके कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा हो सकता है।
बता दें कि आमतौर पर वैम्पायर फेशियल में उसी व्यक्ति का खून इस्तेमाल किया जाता है, जिसका फेशियल होता है। ऐसे में संक्रमण का खतरा भी कम होता है, लेकिन अगर इसके लिए किसी दूसरे व्यक्ति का खून इस्तेमाल होता है तो उससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। संक्रमित खून या बार-बार एक ही इंजेक्शन के इस्तेमाल के कारण वैम्पायर फेशियल से एचआईवी का खतरा हो सकता है।
बचाव के लिए अपनाएं ये उपाय
वैम्पायर फेशियल से होने वाले संभावित खतरों और संक्रमण से बचने के लिए कुछ सावधानियों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। चलिए उन सावधानियों के बारे में जान लेते हैं।
- वैम्पायर फेशियल ट्रीटमेंट हमेशा किसी सर्टिफाइड क्लिनिक या स्पा सेंटर से ही कराएं, जहां एक्सपर्ट की देख-रेख में इसे अंजाम दिया जाता हो।
- अगर आप वैम्पायर फेशियल कराना ही चाहते हैं तो इसके लिए अपने ही खून का इस्तेमाल करें, ताकि संक्रमण का खतरा कम रहे।
- फेशियल के दौरान साफ-सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए स्पा सेंटर या क्लिनिक संचालक से इस बात की सुनिश्चितता जरूर कर लें।
इस तरह से कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो वैम्पायर फेशियल से होने वाले संभावित खतरों और संक्रमण से बचा जा सकता है।
उम्मीद करते हैं कि सेहत और सौंदर्य से जुड़ी यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ शेयर करना न भूलें।
यह भी पढ़ें- लगातार जूड़ा बनाकर रखना सिर के लिए है नुकसानदेह, बचाव के लिए अपनाएं ये टिप्स
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों