लंग कैंसर होने पर नजर आ सकते हैं ये लक्षण, भूल से भी ना करें इग्नोर

जागरुकता की कमी की वजह से अक्सर लोग लंग कैंसर के लक्षणों को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। जब तक उन्हें इसका पता चलता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। 

Signs of Lung Cancer
Signs of Lung Cancer

कैंसर का नाम सुनते ही अक्सर लोग घबरा जाते हैं। हालांकि, अगर इस बीमारी का समय रहते पता लग जाता है तो ऐसे में स्थिति को आसानी से संभाला जा सकता है। हालांकि, अधिकतर कंडीशन में ऐसा नहीं होता है, क्योंकि लोगों को उस कैंसर से जुड़े लक्षणों की जानकारी ही नहीं होती है। इन्हीं में से एक है लंग कैंसर। यह दुनिया भर में कैंसर से होने वाली मौतों का प्रमुख कारण है।

लंग का कैंसर एक प्रकार का कैंसर है जो लंग्स के सेल्स में ग्रोथ के रूप में शुरू होता है। अमूमन स्मोकिंग करने वाले लोगों को लंग कैंसर होने का सबसे बड़ा जोखिम होता है। हालांकि, लंग कैंसर उन लोगों में भी हो सकता है जिन्होंने कभी धूम्रपान नहीं किया हो। लोगों में फेफड़ों के कैंसर के अलग-अलग लक्षण हो सकते हैं।

कुछ लोगों में फेफड़ों से संबंधित लक्षण होते हैं। कुछ लोग जिनका फेफड़ों का कैंसर शरीर के अन्य भागों में फैल गया है, उनमें शरीर के उस हिस्से के लिए विशिष्ट लक्षण नजर आ सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में बीएलके मैक्स अस्पताल के रेस्पिरेटरी डिपार्टमेंट के हेड व सीनियर डायरेक्टर डॉ. संदीप नय्यर आपको लंग कैंसर होने पर शुरुआती दौर में दिखाई देने वाले कुछ ऐसे ही लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको बिल्कुल भी अनदेखा नहीं करना चाहिए-

लगातार खांसी होना

Common Symptoms of Lung Cancer

अगर आप लंबे समय से खांसी की वजह से परेशान हैं। ऐसी खांसी जो ठीक नहीं हो रही या समय के साथ और भी खराब हो जाती है। तो आपको इसे बिल्कुल भी अनदेखा नहीं करना चाहिए, फेफड़ों के कैंसर का संकेत हो सकता है। यह सूखी हो सकती है या बलगम बन सकता है जिसमें खून भी हो सकता है। फेफड़ों में ट्यूमर वायुमार्ग को परेशान कर सकता है या इसे बाधित कर सकता है, जिससे लगातार खांसी हो सकती है। इसके अलावा, जैसे-जैसे कैंसर बढ़ता है, यह फेफड़ों के टिश्यू में सूजन या संक्रमण पैदा कर सकता है।

इसे भी पढ़ेंःइन लक्षणों के दिखते ही तुरंत कराएं चेकअप, हो सकता है ब्रेस्‍ट कैंसर

सीने में दर्द होना

Lung Cancer Symptoms and Diagnosis

जिन लोगों को लंग कैंसर होता है, उन्हें अक्सर सीने में बेचैनी या दर्द का अहसास हो सकता है। यह दर्द गहरी सांस लेने, खांसने या हंसने से बढ़ सकता है। लंग्स में ट्यूमर आस-पास के टिश्यू और नर्व्स पर आक्रमण कर सकते हैं, जिससे सीने में दर्द की शिकायत हो सकती है। यह दर्द कम या अधिक हो सकता है।

इसे भी पढ़ेंःकैंसर का खतरा कम करने के लिए लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव

सांस फूलना

लंग कैंसर होने पर आपको सांस लेने में कठिनाई या फिर सांस फूलने की शिकायत हो सकती है। ऐसा अमूमन इसलिए होता है, क्योंकि फेफड़ों में ट्यूमर वायुमार्ग को अवरुद्ध या संकीर्ण कर सकता है, जिससे हवा का गुजरना मुश्किल हो जाता है और सांस फूलने लगती है। इतना ही नहीं, लंग कैंसर होने पर फेफड़ों के आसपास तरल पदार्थ जमा हो सकता है, जिसे प्ल्यूरल इफ्यूशन कहा जाता है। इससे भी व्यक्ति को सांस लेने में और भी दिक्कत होती है।

इसे भी पढ़ेंःक्या बाहर का खाना खाने से कैंसर का खतरा बढ़ता है?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP