आजकल हर दूसरा व्यक्ति मोटापे से परेशान है और जब बात वजन बढ़ने की आती है, तो अक्सर हम खानपान, एक्सरसाइज की कमी और थायराइड जैसी समस्या को दोष देने लगते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपका लिवर असली दोषी हो सकता है। जी हां, लिवरआपकी बॉडी का फैट बर्निंग बॉस है। अगर लिवर सुस्त और ओवरलोड हो जाए तो न सिर्फ मेटाबॉलिज्म धीमा होता है, बल्कि हार्मोन जैसे एस्ट्रोजन की सफाई भी रुक जाती है और इसका नतीजा होता है पेट और कमर के आसपास जिद्दी चर्बी, सूजन, लगातार थकान और वजन घटाने में मुश्किल। इस बारे में एक्सपर्ट रामिता कौर ने जानकारी साझा की है।
लिवर का काम क्या होता है?
- शरीर में जमा टॉक्सिन को बाहर निकलता है
- हार्मोन को प्रोसेस और बैलेंस करता है
- फैट को तोड़कर एनर्जी में बदलता है
- मेटाबॉलिज्म को एक्टिव रखता है
लिवर को फिट रखने में मदद करेंगे ये ड्रिंक्स
View this post on Instagram
- हर सुबह गुनगुने पानी में नींबू डालकर पिएं। यह शरीर से टॉक्सिंस निकलता है। लिवर से पित्त रस को बढ़ाता है। जिससे पाचन और फैट ब्रेकडाउन में सुधार होता है।
- मेथी में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो लिवर की सूजन को काम करते हैं और फैट मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाते हैं। इसे रात में भिगोकर सुबह खाली पेट पिएं।
यह भी पढ़ें-नसों में जमा गंदा कोलेस्ट्रॉल निकलेगा बाहर और हार्ट अटैक का खतरा होगा कम, पिएं यह देसी चाय
- चुकंदर में बीटेन नाम का तत्व होता है, जो लिवर डिटॉक्स एंजाइम्स को एक्टिव करता है और टॉक्सिन को बाहर निकलने में मदद करता है।
- इसका असर खासतौर पर पेट की चर्बी पर दिखता है। रोजाना बीटरूट जूस पीने से फायदा हो सकता है।
यह भी पढ़ें-हाई बीपी की है समस्या, तो प्री-वर्कआउट मील में कॉफी की जगह लें ये चीजें
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों