कहीं खतरे में तो नहीं है आपकी वजाइनल हेल्थ, डॉक्टर से जानें पहचानने का सही तरीका

कहीं ऐसा तो नहीं है कि आपकी वजाइनल हेल्थ खतरे में है और आपको इस बात की जानकारी भी नहीं है? डॉक्टर का कहना है कि कुछ खास संकेत बताते हैं कि आपकी वजाइनल हेल्थ खराब हो रही है और अगर आपने इस पर ध्यान नहीं दिया, तो आप मुश्किल में पड़ सकती हैं।
image

कहीं ऐसा तो नहीं है कि आपकी वजाइनल हेल्थ खतरे में है और आपको इस बात की जानकारी भी नहीं है? डॉक्टर का कहना है कि कुछ खास संकेत बताते हैं कि आपकी वजाइनल हेल्थ खराब हो रही है और अगर आपने इस पर ध्यान नहीं दिया, तो आप मुश्किल में पड़ सकती हैं। इसे कैसे पहचाना है,इस बारे मेंडॉक्टर अदिति बेदीजानकारी दे रही हैं। वह एक कंसल्टेंट गायनेकोलॉजिस्ट और आब्स्टिट्रिशन हैं।

वजाइनल हेल्थ....श्शशश...क्या करें लेकिन आज भी यह एक ऐसा टॉपिक है, जिसके बारे में दबी आवाज में ही बात की जाती है और यही कारण है कि वजाइनल हेल्थ खराब होने या उससे जुड़ी किसी गंभीर बीमारी का शिकार होने पर या तो महिलाएं खुद ही उसे नहीं पहचान पाती हैं या फिर शर्म के कारण इशके लक्षणों को नजरअंदाज करती रहती हैं और आगे चलकर बड़ी मुश्किल में फंस जाती हैं।

हमारे शरीर के बाकी अंगों की तरह ही वजाइना भी एक अंग है और इसकी हेल्थ पर ध्यान दिया जाना भी उतना ही जरूरी है। वजाइनल हेल्थ खराब होने पर कई संकेत नजर आते हैं, जिन्हें अगर आप समय रहते पहचान लेंगी तो आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

इन संकेतों से पहचानें कि खतरे में है आपकी वजाइनल हेल्थ

vaginal cleaning mistakes

  • अगर अचानक से वजाइना से होने वाले डिस्चार्ज की मात्रा बढ़ जाए, वजाइनल डिस्चार्ज की गंध में बदलाव महसूस हो, तो यह भी इस बात का संकेत हो सकता है कि आपकी वजाइनल हेल्थ खरते में है।
  • वजाइनल डिस्चार्ज से आने वाली बदबू यीस्ट इंफेक्शन, बैक्टीरियल वैजिनोसिस या एसटीआई का संकेत हो सकता है।
  • वजाइना में बार-बार खुजली या जलन होना भी नॉर्मल नहीं है। ऐसा किसी संक्रमण, किसी साबुन या स्प्रे के रिएक्शन या शरीर में चल रही अन्य किसी गड़बड़ी के कारण हो सकता है। याद रखें कि अगर यह दिक्कत बार-बार हो रही है या लंबे समय से बनी हुई हैं, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
  • पीरियड्स के बीच में अगर आपको ब्लीडिंग होती है, पेल्विक एरिया में तेज दर्द होता है या सेक्शुअल रिलेशन के दौरान ब्लीडिंग होती है, तो यह भी इस बात का संकेत है कि आपकी वजाइनल हेल्थ खतरे में है।

यह भी पढ़ें- वजाइनल हेल्थ पर आपकी पैंटी भी डालती है असर, जानें कैसे

vaginal health and panty

  • बार-बार यूटीआई होना, पेट के निचले हिस्से में दर्द होना यूरिन इंफेक्शन का लक्षण हो सकता है। इससे भी वजाइनल हेल्थ प्रभावित होती है।
  • सर्वाइकल या यूट्राइन समस्याओं का कारण भी खराब वजाइनल हेल्थ हो सकती है।
  • अगर आप लंबे समय से कंसीव करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है, तो यह भी वजाइनल हेल्थ या रिप्रोडक्टिव ऑर्गन्स में किसी गड़बड़ी का संकेत हो सकता है।
  • वजाइना में ड्राईनेस, इंफेक्शन या दर्द भी वजाइनल टिश्यूज के कमजोर होने का संकेत हो सकता है।
यह भी पढ़ें- वजाइनल डिस्चार्ज से जुड़ी ये बातें हर महिला को पता होनी चाहिए


वजाइन हेल्थ से जुड़े संकेतों को समय रहते पहचानना जरूरी है वरना आगे चलकर बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • वजाइना को साफ करने के लिए क्या करें?

    वजाइना को हल्के गुनगुने या नॉर्मल पानी से धोना काफी है। बाहरी हिस्से पर आप साबुन का इस्तेमाल कर सकती हैं लेकिन अंदर सिर्फ पानी से धोना ही सही है।