herzindagi
How many hours of standing is too much

लंबे समय तक खड़े रहने से हो सकती हैं ये समस्याएं

<span style="font-size: 10px;">क्या आप भी लंबे वक्त तक किचन में खड़ी होकर खाना बनाती हैं? अगर हां तो आपको लगातार खड़े होने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे कई समस्याएं हो सकती है।</span>
Editorial
Updated:- 2024-05-22, 17:07 IST

अक्सर आपने सुना होगा कि सिटिंग जॉब से सेहत को काफी नुकसान पहुंचता है,देर तक एक ही जगह बैठने के कारण मोटापा, डायबिटीज, ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत वगैरह होने लगती है। लेकिन क्या आपको मालूम है की लंबे समय तक बिना हिले डुले एक ही जगह पर खड़े रहने से भी स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। कई बार ऐसा होता है कि किसी काम के लिए हम लंबी लाइन में लग जाते हैं। या अक्सर महिलाएं किचन में देर तक खड़ी होकर खाना बनाती हैं। इसके कारण आपको शदीद दर्द से गुजरना पड़ सकता है। अगर आप भी अक्सर देर तक खड़े रहते हैं तो आपको इससे होने वाले नुकसान के बारे में जरूर जानना चाहिए।

लंबे समय तक खड़े रहने के नुकसान

leg pain due to prolong standing

  • सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक देर तक खड़े रहने के कारण दिल की सेहत पर असर पड़ता है। दरअसल खड़े रहने के कारण खून का संचार पैरों की ओर ज्यादा हो जाता है,जिसके कारण दिल को पर्याप्त खून का संचार नहीं हो पाता है। इसके अलावा नीचे आ चुके खून को दोबारा ऊपर पंप करने में दिल को काफी मेहनत करना पड़ती है जिसके कारण दिल पर बोझ पड़ता है।
  • ज्यादा देर तक खड़े रहने की वजह से आपके पैरों में सूजन आ सकती है। खड़े रहने के कारण पैर के निचले हिस्से में ब्लड क्लॉटिंग हो जाती है जिस वजह से पैरों में सूजन हो जाती है। इसके कारण चलने फिरने में परेशानी होने लगती है।
  • देर तक खड़े रहने के कारण आपके पैरों के साथ ही कमर और पीठ दर्द बढ़ जाता है। लंबे वक्त तक खड़े रहने के कारण पोस्चर बिगड़ जाता है,इस कारण भी कमर दर्द और पीठ दर्द की समस्या हो जाती है।

यह भी पढ़ें-आपको पता है स्मोकिंग करने से दांतों पर क्या असर होता है?

leg pain due to standing

  • लंबे समय तक खड़े रहने के कारण मसल्स में थकान हो सकती है। इससे मसल्स स्पाज्म भी हो जाता है। कई बार तो पूरे शरीर में भी दर्द होता है। इससे आपके घुटनों के जोड़ों पर भी प्रभाव होता है और जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है
  • देर तक खड़े रहने के कारण शरीर का ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है,इसके कारण नसों में ब्लॉकेज की शिकायत हो जाती है,इससे पैरों मे नीले धब्बे नजर आने लगते हैं। इसके कारण भी पैर में तेज दर्द होता है।

यह भी पढ़ें-इस विटामिन की कमी के कारण हमेशा लो रहता है आपका हीमोग्लोबिन

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

 

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।