Uric Acid Kam Karne ke Upay: महिलाओं में यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण, कारण और कम करने के उपाय

Uric Acid Symptoms in Hindi: महिलीओं में अक्सर यूरिक एसिड बढ़ने के मामले सामने आते हैं। आइए जाते हैं आखिर यूरिक एसिड क्यों बढ़ता है? इसके कारण और बचाव के आसान उपाय जानें
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-25, 22:06 IST
image

भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई किसी ना किसी समस्या से परेशान है। कभी थकान, सिरदर्द, स्ट्रेस, तो कभी पाचन से जुड़ी दिक्कत....हम अक्सर किसी न किसी समस्या से जूझते रहते हैं। खासकर महिलाओं को इन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि महिलाओं पर डबल जिम्मेदारी होती। इन सभी समस्याओं के बीच, एक समस्या है हाई यूरिक एसिड, जो धीरे-धीरे तेजी से बढ़ रही है। यह समस्या कब आपके शरीर में चुपचाप घर कर जाती है मालूम ही नहीं चलता और आगे चलकर कई गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं का कारण बन सकती है। चलिए आज इस आर्टिकल में इस छिपे हुए खतरे के बारे में बात करते हैं। आखिर यह हाई यूरिक एसिड क्या? हाई यूरिक एसिड महिलाओं को क्यों होता है? इसके कारण,लक्षण और बचाव के उपाय। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट प्रियंका सहरावत जानकारी दे रही हैं।

हाई यूरिक एसिड क्या है? (What is Uric Acid in Hindi?)

HIGH URIC ACID IN WOMEN

हमारा शरीर एक मशीन की तरह है, जो हर वक्त काम करता है। इस दौरान शरीर के अंदर पुरानी कोशिकाएं टूटती हैं और उनकी जगह नई कोशिकाएं बनती हैं। यह एकदम नेचुरल प्रोसेस है। बता दें कि जब ये पुरानी कोशिकाएं टूटती हैं, तो उनसे ही यूरिक एसिड का निर्माण होता है।यूरिक एसिड प्यूरीन नामक के रसायनिक पदार्थ टूटने का ही नतीजा होता है। इसके अलावा यह हमारे द्वारा खाए जाने वाले कुछ खाद्य पदार्थों से भी बनता है। प्यूरीन डीएनए और आनएनए जैसे न्यूक्लियोटाइड के निर्माण के लिए जरूरी होते हैं, लेकिन जब शरीर में ज्यादा मात्रा में हो जाए,तोकिडनी उसे बाहर नहीं निकला पाती है, इससे यह हमारे खून में जमा होने लगता है। इससे हाइपरयुरिसीमिया नाम की स्थिति पैदा हो सकती, जिससे शरीर के अलग अलग हिस्सों को नुकसान हो सकता है।

यूरिक एसिड सभी के शरीर में बनता है। इसका लेवल हर किसी के शरीर में अलग अलग होता है। मिहलाओं में इसके लेवल की बात करें, तो इसकी नॉर्मल रेंज 2.4 से 6.0 एमजी /डीएल होता है। इससे ज्यादा इसका लेवल बढ़ जाए तो,यह शरीर में इकट्ठा होने लगता है।

हाई यूरिक एसिड के लक्षण क्या हैं? (HighUric Acid Badhne ke Lakshan)

URIC ACID gout-human-foot

  • जोड़ों में दर्द
  • गठिया की शिकायत
  • जोड़ों के आसपास त्वचा का रंग बदल जाना
  • जोड़ों के पास छूने पर गर्माहट महसूस होना
  • किडनी की समस्या
  • लगातार पेशाब आना
  • पीठे के दोनों ओर दर्द होना
  • उल्टी और मतली
  • मूत्र में बदलाव
  • बुखार आना
अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो आपको तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

हाई यूरिक एसिड के कारण (Uric Acid Badhne ke Karan)

HIGH URIC ACID SIGN

  • इंसुलिन रेजिस्टेंस
  • जेनेटिक्स
  • शरीर में आयरन की मात्रा का बढ़ना
  • किडनी में खराबी
  • गलत डाइट
  • पानी की कमी
  • अल्कॉहल का ज्यादा सेवन करना
  • हाई बीपी
  • थायराइड कम या ज्यादा होना
  • हाई फ्रक्टोज वाले पदार्थ
  • दवाओं का प्रभाव
  • प्यूरीन युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करना
  • मोटापा
  • मेटाबॉलिक सिंड्रोम

हाई यूरिक एसिड कैसे मापा जाता है?

अगर आपके डॉक्टर को ऐसा लगता है कि आपका यूरिक एसिड बढ़ गया है या आपको हाइपरयूरिसीमिया है, तो वो आपको बल्ड टेस्ट करवाने के लिए कहेंगे। यह एकदम सामान्य सा बल्ड टेस्ट होता है। आपकी नस से थोड़ा सा खून निकाल कर लैब में भेजा जाता है, लैब में मौजूद डॉक्टर खून में यूरिक एसिड की मात्रा चेक करते हैं।

हाई यूरिक एसिड से कैसे बचें? (Uric Acid Kam Karne ke Upay)

आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आपकी रिपोर्ट अगर बढ़ी हुई आती है, तो एक स्वस्थ आहार लेना और नियमित रूप से एक्सरसाइज करना आपको हेल्दी वेट बनाए रखने और आपके यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में मदद कर सकता है। यूरिक एसिड बढ़ने पर आप ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं, कम से कम दिनभर में आप 8 से 10 गिलास पानी पिएं यह यूरिक एसिड को पतला करता है और उसे आसानी से फिल्टर होने देते है। शीरीरिक गतिविधि करें,इससे आप आने वाले वक्त में गाउट के दर्द और अन्य लक्षणों की संभावना कम कर सकते हैं।

फ्रूट्स, मुंगदाल, लो फैट डेयरी प्रोडक्ट्स, चेरी, बेरीज। इनमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी कंपाउड होते हैं, जो सूजन को कम करते हैं और यूरिक एसिड के प्रोडक्शन को भी कम करते हैं।

हाई यूरिक एसिड में किन चीजों को खाने से बचना चाहिए?

URIC ACID PREVENTION

  • यूरिक एसिड बढ़ा हुआ हो, तो आपको एनिमल प्रोडक्ट्स का सेवन सोच समझकर करना चाहिए। लाल मांस जैसे बीफ, मटन में प्यूरीन की मात्रा काफी ज्यादा होती है।
  • सब्जियां सेहत के लिए अच्छी होती हैं, लेकिन कुछ सब्जियों में प्यूरीन की मात्रा ज्यादा होती हैं जैसे मशरूम, मटर, दालें, पालक।
  • शराब को बिल्कुल भी हाथ न लगाएं। इसमें प्यूरीन होता है। इससे भी यूरिक एसिड की समस्या बढ़ सकती है।
  • सॉफ्ट ड्रिंक और चीनी वाले खाद्य पदार्तों से दूरी बनाएं, इनसे भी आपके यूरिक एसिड का स्तर हाई हो सकता है।

यह भी पढ़ें-क्या स्ट्रेस की वजह से पीरियड्स में ब्लीडिंग ज्यादा हो सकती है?

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP