Myth or Truth:मास्टरबेशन यानी कि हस्तमैथुन, यह एक इंसानी यौन क्रिया है। मास्टरबेशन करने पर शरीर से एंडोर्फिन और ऑक्सीटोसिन जैसे हार्मोन निकलते हैं जिससे आनंद का एहसास होता है।सदियों से ही हस्तमैथुन मिथक और गलत धारणाओं से घिरा होता है। खास करके जब महिला कामुकता की बात आती है। अक्सर यह सवाल होता है कि क्या महिला हस्तमैथुन करती है तो इससे प्रजनन क्षमता पर असर पड़ता है?
क्या इससे मां बनने में दिक्कत आती है?क्या यह सिर्फ मिथक है या इसमें जरा भी सच्चाई है, इसको लेकर हमने एक्सपर्ट से बात की है। इस बारे में डॉक्टर पारुल गुप्ता फर्टिलिटी विशेषज्ञ नवा साउथ एंड फर्टिलिटी एंड आईवीएफ से विस्तार में जानकारी मिली है।
क्या मास्टरबेशन करने से मां बनने में दिक्कत आती है?
डॉक्टर पारुल गुप्ता बताती हैं कि हस्तमैथुन बांझपन का कारण नहीं बनता है। एक्सपर्ट बताती हैं कि कुछ स्टडी में यह बात सामने आई है कि मास्टरबेशन का ओव्यूलेशन से कोई लेना-देना नहीं है। हर महीने एक महिला के शरीर में एक एग का निर्माण होता है, जो की अंडाशय से होता हुआ फैलोपियन ट्यूब में जाता है। जहां उसके निषेचित होने की प्रतीक्षा हो रही होती है। अगर ओव्यूलेशन के 12 से 24 घंटे के अंदर स्पर्म एग तक पहुंच जाता है तो गर्भधारण की संभावना काफी अधिक होती है। अगर इस दौरान निषेचन नहीं होता है तो एग गर्भाशय के किनारे की तरफ चल जाता है और मासिक धर्म के दौरान बाहर निकल जाता है, इसलिए महिलाएं बिना किसी फिक्र के हस्तमैथुन कर सकती हैं। इससे मां बनने में दिक्कत आती है।
यह भी पढ़ें-आपको IVF करवाने के बारे में कब सोचना चाहिए? डॉक्टर से जानें
मास्टरबेशन को अच्छी आदत की तरह देखना चाहिए
एक्सपर्ट बताती हैं कि इससे तनाव कम होता है। मूड बेहतर रहता है और तो और सफल गर्भधारण की संभावना भी बढ़ जाती है। कुछ अध्ययनों में यह बात सामने आई है कि यौन उत्तेजना और यौन सुख मिलने से गर्भाशय ग्रीवा स्पर्म को अच्छी तरह अवशोषित कर लेती है और गर्भधारण की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें-शरीर में दिखने वाले ये पांच लक्षण देते हैं डिहाइड्रेशन का संकेत
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों