सुसाइड करने से पहले किसी व्यक्ति में नजर आ सकते हैं ये संकेत, यूं समझ सकते हैं अपनों के दिल का हाल

कई बार हम सुसाइड की खबरें सुनने के बाद सोचते हैं कि आखिर लोग जान देने जैसा बड़ा कदम कैसे उठा लेते हैं। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं और सुसाइड से पहले किसी व्यक्ति में कुछ संकेत भी नजर आते हैं।  
How to Recognize Symptoms of Suicidal Behavior

सुसाइड करने से पहले व्यक्ति में नजर आते हैं ये संकेत

suicidal thoughts reasons

  • एक्सपर्ट का कहना है कि सुसाइड जैसा फैसला कोई व्यक्ति तभी लेता है, जब वह अपनी जिंदगी में सब तरफ से हारा हुआ महसूस करता है। जब कोई व्यक्ति डिप्रेशन में हो और किसी गहरे सदमे या दुख में हो, ज्यादातर मामलों में व्यक्ति तभी ऐसा फैसला लेता है।
  • कई बार व्यक्ति ऊपर से खुद को नॉर्मल दिखाने की कोशिश करता है। लेकिन, अमूमन ऐसा व्यक्ति खुद को आइसोलेट करने लगता है और किसी से ज्यादा बातचीत या मिलना-जुलना अवॉइड करने लगता है।
  • अगर अचानक से आपका कोई करीबी चुप रहने लगा है, किसी भी बात में कोई रुचि नहीं दिखा रहा है, तो आपको उससे बात करनी चाहिए।
  • कई बार ऐसे लोग बहुत चिड़चिड़े हो जाते हैं और बात-बात पर गुस्सा करने लगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें ऐसा महसूस होता है कि उन्हें कोई समझ नहीं रहा है।
  • कई बार किसी गिल्ट या फेलियर के कारण भी व्यक्ति ऐसा कदम उठाते हैं। ऐसे में अगर आपका कोई करीबी हाल-फिलहाल में किसी ऐसी सिचुएशन में रहा है, तो उस पर ध्यान दें।

यह भी पढ़ें-नींद की कमी से खराब हो सकती है आपकी मेंटल हेल्थ, जानें

depression and suicide

  • हमें यह समझने की जरूरत है कि कोई भी व्यक्ति अपनी जिंदगी खत्म करना नहीं चाहता है। अगर कोई व्यक्ति सुसाइड करने के बारे में सोच रहा है, तो वह किसी बड़े तनाव में है। कई बार ऐसे व्यक्ति नेगेटिव बातें बहुत करते हैं या हंसी-मजाक में मरने की बातें कहते हैं, जिन्हें आस-पास के लोग सीरियसली नहीं लेते हैं।
  • एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप किसी बात को लेकर परेशान हैं, हारा हुआ महसूस कर रहे हैं और सुसाइड जैसे ख्याल आपके दिमाग में आ रहे हैं, तो ऐसा कदम न उठाएं और डॉक्टर की सलाह लें। साथ ही, अपने किसी करीबी से बात करें।

यह भी पढ़ें- स्ट्रेस और एंग्जायटी से हैं परेशान? डाइट में करें कुछ खास बदलाव

समय रहते मेंटल हेल्थ से जुड़े संकेतों को पहचानना जरूरी है। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP