herzindagi
image

थायराइड बढ़ने से क्या-क्या दिक्कत हो सकती है?

थायराइड एक आम समस्या है लेकिन इसे कंट्रोल न किया जाए तो जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित कर सकता है। इससे हार्ट हेल्थ, फर्टिलिटी पर भी असर पड़ सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-01-16, 16:41 IST

थायराइड आज के दौर में एक आम समस्या बन चुकी है। बता दें कि थायराइड एक ग्लैंड है जो हमारे गले के सामने तितली के आकार की होती है यह हमारे शरीर मे हॉर्मोन का उत्पादन करती है। जब यह ग्लैंड सही प्रकार से काम नहीं करता है तो कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। थायराइड अपने आप में तो एक बीमारी है ही ,वहीं इसे कंट्रोल ना किया जाए तो यह  और कई बीमारियों का कारण बन सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में डॉक्टर हिमिका चावला, सीनियर कंसल्टेंट, एंडोक्रिनोलॉजी,पीएसआरआई अस्पताल से विस्तार से

थायराइड बढ़ने से क्या-क्या दिक्कत हो सकती है?

thyroid hormone effect life

  • एक्सपर्ट के मुताबिक थायराइड हार्ट हेल्थ को प्रभावित करता है। दरअसल थायराइड हार्मोन का कम लेवल मेटाबॉलिज्म को खराब करता है। इससे हार्ट रेट पर असर पड़ता है और ब्रेडीकार्डिया की स्थिति पैदा हो जाती है। थायराइड के कारण आपका कोलेस्ट्रॉल बढ़ सकता है। इससे हार्ट की धमनियां नैरो होने लगती है जिससे ब्लड सर्कुलेशन पर असर पड़ता है,जो हार्ट अटैक का जोखिम बढ़ा सकता है।
  • इसके अलावा इससे मासिक धर्म प्रभावित होता है। रक्तस्राव में बदलाव आता है। थायराइड हार्मोन आपके प्रजनन हार्मोन को प्रभावित कर देते हैं। इससे गर्भधारण करने में परेशानी हो सकती है।
  • आपका मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है तो इससे आपको ऊर्जा की कमी हो सकती है। हर वक्त थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है। इससे रोजमर्रा के कामों में परेशानी होने लगती है।

यह भी पढ़ें-डायबिटीज में इंसुलिन लेने की जरूरत कब पड़ती है?

hand-drawn-flat-design-thyroid-illustration_23-2149282263

वहीं थायराइड के कारण मोटापा हो सकता है। वहीं वजन बढ़ने से आपको डायबिटीज की शिकायत हो सकती है। बढ़ता वजन इंसुलिन के कार्य को प्रभावित करता है।

थायराइड हार्मोन हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करता है जो पाचन तंत्र की गति और फंक्शन को प्रभावित कर सकता है। इससे आपको कब्ज की शिकायत हो सकती है।

इसके अलावा थायराइड के कारण बालों का झड़ना और त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी होना आम है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-क्या डिलीवरी से पहले वजाइना के बाल हटाना जरूरी है?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।