क्या आप जानती हैं फैटी लिवर कब तक नॉर्मल होता है और कब आपको जाना चाहिए डॉक्टर के पास?

क्या आपके अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में फैटी लिवर आया है लेकिन आप इसे नॉर्मल समझकर नजरअंदाज कर रही हैं? अगर ऐसा है, तो आपको सावधान होने की जरूरत है क्योंकि फैटी लिवर का अगर वक्त रहते इलाज न किया जाए, तो बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है।    
image

फैटी लिवर आजकल काफी आम हो गया है। आजकल काफी लोग रिपोर्ट में फैटी लिवर आने के बाद भी इसे नॉर्मल समझकर नजरअंदाज कर देते हैं और इसे नॉर्मल या कॉमन मान लेते हैं। लेकिन, क्या वाकई ऐसा करना ठीक है? सबसे पहले तो आप यह जान लीजिए कि बेशक आज फैटी लिवर के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप इस पर ध्यान न दें या इसे नॉर्मल मान लें। अगर लंबे वक्त तक फैटी लिवर पर ध्यान न दिया जाए तो यह लिवर डैमेज या लिवर कैंसर का रूप भी ले सकता है और बात जान पर बन सकती है। ऐसे में फैटी लिवर के शुरुआती लक्षणों को पहचानना और इस पर ध्यान देना जरूरी है। फैटी लिवर कब तक नॉर्मल होता है और कब आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए, इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। इस बारे में डॉक्टर श्रेय श्रीवास्तव, सीनियर कंसल्टेंट, इन्टरल मेडिसिन विभाग, शारदा हॉस्पिटल (Dr. Shrey Srivasatav, Senior Consultant- Internal Medicine, Sharda Hospital) जानकारी दे रहे हैं।

फैटी लिवर होने पर डॉक्टर को कब दिखाना चाहिए?

how long fatty liver can be considered normal

  • लिवर कोशिकाओं में जमे हुए फैटी एसिड और ट्राइग्लिसराइड्स की वजह से लिवर फैटी हो जाता है। एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आपकी रिपोर्ट में फैटी लिवर आ गया है, तो आपको इस पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि, इसे तब तक नॉर्मल माना जाता है जब तक इसके कोई लक्षण नजर न आएं और इसकी वजह से कोई और स्वास्थ्य समस्या न हो।
  • फैटी लिवर के अलग-अलग ग्रेड होते हैं। अगर शुरुआत में ही इस पर ध्यान न दिया जाए और रिपोर्ट में फैटी लिवर आने पर इसे इग्नोर करते रहें, तो दिक्कत बढ़ सकती है।
  • आमतौर पर अगर फैटी लिवर, अधिक वजन, खराब खान-पान या एल्कोहल लेने के कारण है, तो इसे लाइफस्टाइल में बदलाव करके सुधारा जा सकता है। हालांकि, अगर लंबे वक्त तक यह ठीक न हो या इस पर ध्यान न दिया जाए, तो यह लिवर की सूजन (हेपेटाइटिस), फाइब्रोसिस या सिरोसिस जैसी गंभीर समस्याओं में बदल सकता है।

यह भी पढ़ें- फैटी लिवर को कम करने के लिए 2 हफ्ते तक रोज पिएं यह जूस

is fatty live curable

  • अगर आपको कमजोरी, पेट के दायी ओर दर्द, अपच, भूख में कमी, थकान या आंखों और त्वचा में पीलापन महसूस हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
  • इसके अलावा, अगर अल्ट्रासाउंड या ब्लड टेस्ट में फैटी लिवर का संकेत मिले, तो लापरवाही न करें। खासतौर पर अगर आपको डायबिटीज, हाई बीपी या मोटापा है, तो नियमित जांच करवाते रहना जरूरी है।
  • एक्सपर्ट का कहना है कि सबसे पहले तो आप यह समझ लीजिए कि अगर शुरुआत में ही फैटी लिवर पर ध्यान दिया जाए, तो फैटी लिवर के लक्षणों को आसानी से रिवर्स किया जा सकता है। वहीं, देर से इलाज मिलने पर दिक्कत भी बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें- फैटी लिवर के लक्षणों को रिवर्स करने के लिए आज ही से करें ये 7 काम


फैटी लिवर के लक्षणों को नजरअंदाज न करें। इसका समय रहते इलाज बहुत जरूरी है। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP