पूरे उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है। हर गुजरा दिन एक नया तापमान दर्ज कर रहा है। गर्म हवा के थप्पड़ों ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है आईएमडी यानी के भारतीय मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। किशन गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गर्म तापमान और एल का असर शरीर के अंगों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा रहा है वहीं बीते कुछ दिनों में भीषण गर्मी के कारण कई लोगों की मौत भी हो गई है नहीं अब सवाल है कि बढ़ता तापमान कैसे मौत की वजह बन रहा है? Dr. Irfan Khan, Interventional Cardiologist at Dr LH Hiranandani Hospital, Powai, Mumbai इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।
शरीर का तापमान बढ़ने से क्यों गंभीर हो जाती है हालत?
एक्सपर्ट बताते हैं कि इसके पीछे कई कारण होते हैं पहले यह कि जब गर्मी बढ़ती है तो शरीर का तापमान भी बढ़ने लगता है। इस दौरान ब्रेन टेंपरेचर को कंट्रोल करने की कोशिश करता है। इस दौरान शरीर से पसीना निकलना शुरू होता है, जब शरीर से पसीना ज्यादा निकल जाता है तो इस कारण डिहाइड्रेशन हो जाता है जिससे रक्त की मात्रा में कमी होती है और दिल पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। ऐसे में दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है।
एक्सपर्ट के मुताबिक उच्च तापमान के कारण रक्त वाहिकाएं फैल जाती है, जिससे रक्तचाप में गिरावट आ जाती है वहीं जैसे-जैसे शरीर ठंडा होने की कोशिश करता है ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। इस कारण भी दिल के दौरे का खतरा बना रहता है।
यह भी पढ़ें-हीटवेव का शरीर के अंगों पर क्या असर होता है? एक्सपर्ट से जानें
डिहाइड्रेशन के कारण रक्त गाढ़ा हो जाता है, जो आसानी से बह नहीं पता है। इससे दिमाग तक जाने वाली नसों में रक्त का थक्का जमने लगता है, दिमाग में ब्लड की सप्लाई रुक जाती है और इसके कारण ब्रेन स्ट्रोक आ सकता है।
यह भी पढ़ें-गर्मियों में वजाइना में बढ़ जाती है बर्निंग सेंसेशन? हो सकते हैं ये चार कारण
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों