Smoking:स्मोकिंग हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक है यह हम सभी जानते हैं। हमारे शरीर के कई अंगों को प्रभावित करता है। अब तक हम सभी यही जानते हैं कि स्मोकिंग के कारण फेफड़े पर सबसे ज्यादा असर करता है। इसी के कारण लंग्स कैंसर भी होता है, लेकिन इसके नुकसान सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। आपको जानकर हैरानी होगी कि स्मोकिंग के कारण आपका दिमाग सिकुड़ सकता है।
स्टडी में हुआ खुलासा (How does cigarette affect the brain)
दरअसल वाशिंगटन स्कूल ऑफ़ मेडिसिन यूएस के शोधकर्ताओं द्वारा की गई स्टडी के मुताबिक स्मोकिंग करने से ब्रेन में सिकुड़न आती है। इसके कारण आपकी दिमाग का वॉल्यूम कम हो सकता है। इससे मेंटल हेल्थ बुरी तरह प्रभावित होता है। इस कारण डिमेंशिया का खतरा भी अधिक बढ़ जाता है। एक सामान्य व्यक्ति के मुकाबले धूम्रपान करने वाले व्यक्ति की एजिंग ज्यादा जल्दी होगी यानी अगर आप सिगरेट पीते हैं तो आप वक्त से पहले बूढ़े हो जाएंगे। सिगरेट छोड़ने से जहां ब्रेन टिशु को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है, लेकिन ब्रेन के सिकुड़ने के बाद वह अपने ओरिजिनल साइज में वापस नहीं आ सकता है।
ब्रेन में सिकुड़न होने पर दिखते हैं ये लक्षण
- धुंधला दिखाई देना
- रास्ता भटक जाना
- अल्जाइमर रोग
- डिमेंशिया
- चीज याद रखने में दिक्कत आना भटकाव
- भ्रम की स्थिति
- तनाव
यह भी पढ़ें-ठंड में क्यों होता है दांतों में दर्द, एक्सपर्ट से जानें इसके कारण और बचाव के तरीके
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों