दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को बताया कि सेनेटरी नैपकिन को गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) फ्री कर दिया गया है यानी अब इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। अभी इस पर 12 फीसदी टैक्स वसूल किया जा रहा था। दिल्ली सरकार में वित्त मंत्रालय संभालने वाले सिसोदिया ने जीएसटी काउंसिल की मीटिंग के इतर बताया कि 28 फीसदी स्लैब में मौजूद कई आइटम पर टैक्स घटाया गया है। उन्होंने कहा, 'मैं मानता हूं कि 28 फीसदी टैक्स स्लैंब को खत्म कर दिया जाए। इस मामले को बेवजह घसीटा जा रहा है।' टैक्स रिटर्न को लेकर उन्होंने कहा कि 5 करोड़ रुपये तक वाले ट्रेडर्स के लिए तिमाही रिटर्न को जीएसटी काउंसिल ने मंजूरी दे दी है। हालांकि, चीनी पर सेस को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।
जीएसटी से बाहर करने और फ्री बनाने की मांग
इस साल की शुरुआत में देश के कई हिस्सों के स्टूडेंट्स ने एक कैंपेन चलाया था। ये स्टूडेंट्स सेनेटरी नैपकिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मेसेज लिखकर इसे जीएसटी से बाहर करने और फ्री बनाने की मांग की थी। एक आंकड़े के मुताबिक भारत में 81 प्रतिशत महिलाएं पीरियड्स के दिनों में गंदे कपड़े का इस्तेमाल करती हैं। इसके पीछे जानकारी न होने या पैसों का आभाव होता है। सैनिटरी प्रोडक्ट्स पर लगाए जाने वाले टैक्स से इन महिलाओं की हेल्थ पर सीधा असर पड़ने की पूरी संभावना थी। रिपोर्ट्स कहती हैं कि जानकारी की कमी या फिर गलत चीजों के इस्तेमाल से महिलाओं में रिप्रोडक्टिव ट्रैक्ट इंफेक्शन की आशंका 70 प्रतिशत बढ़ जाती है। यहां तक कि इंफेक्शन से कैंसर तक होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में सैनिटरी पैड्स को जीएसटी के दायरे से बाहर निकालने पर देश की महिलाओं को इससे जाहिर तौर पर काफी फायदा होगा।
Sanitary napkins have been exempted from the current Goods and Service Tax (GST) regime along with some other products: Manish Sisodia, Delhi Finance Minister after attending the GST council meeting. pic.twitter.com/oT5tCchZki
— ANI (@ANI) July 21, 2018
अक्षय कुमार ने सैनिटरी पैड को टैक्स फ्री किए जाने पर जीएसटी काउंसिल (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) का आभार जताया है। महिलाओं के लिए उठाए गए इस कदम से ‘पैडमैन’ अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी बेहद खुश हैं। अक्षय की आंखों में आंसू अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ से देश में सोशल मीडिया पैडमैन चैलेंज की शुरुआत हुई थी। उनकी यह फिल्म पीरियड्स के दौरान बरती जाने वाली स्वच्छता पर आधारित थी, जिसके लिए पैड के इस्तेमाल पर जोर डाला गया था। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना समेत कई बड़ी हस्तियों व संगठनों ने सैनिटरी पैड पर टैक्स से छूट की मांग की थी, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं पैड का इस्तेमाल कर सकें। हाल ही में सरकार ने सैनिटरी पैड को जीएसटी के दायरे से हटा दिया है, जिसकी खबर सुनकर अक्षय कुमार की आंखों में आंसू आ गए।
One of those days when a news brings tears of joy as a cause close to ur heart gets fulfilled.Thank you, #GSTCouncil,for understanding the need for menstrual hygiene & exempting sanitary pads from tax. I'm sure crores of women in our country are silently sending gratitude ur way
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 21, 2018
पैडमैन ने जताया आभार
अक्षय कुमार ने सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'इस खबर से आंखों में खुशी के आंसू आ गए हैं। पीरियड्स के दौरान स्वच्छता की जरूरत को समझने और सैनिटरी पैड को टैक्स फ्री करने के लिए धन्यवाद। मुझे भरोसा है कि देश की करोड़ों महिलाएं चुप रहकर भी आपका शुक्रिया अदा कर रही हैं।' फरवरी में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ रियल लाइफ पैडमैन अरुणांचलम मुरगनाथन की ज़िंदगी पर आधारित थी।
When I raised questions about why there was GST on sanitary pads I had a large number of people barking at me-Glad to see positive results finally #PadManTalks https://t.co/zJqhxGhIx3
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) July 21, 2018
ट्विंकल खन्ना ने भी जाहिर की खुशी
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी सरकार के इस फैसले का खुशी से स्वागत किया है। ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा, 'जब मैंने सैनिटरी पैड पर लगे जीएसटी को लेकर सवाल उठाए थे तो कुछ लोग मेरे पीछे पड़ गए थे। आखिरकार इस मुद्दे पर पॉजिटीव नतीजे देखकर मुझे खुशी हुई।' गौरतलब है कि फिल्म 'पैडमैन' ट्विंकल खन्ना का ही आइडिया थी। अक्षय और ट्विंकल के सोशल मीडिया पैडमैन चैलेंज को बॉलीवुड के जाने- माने सेलिब्रिटीज का सहयोग मिला था। जी हां सैनिटरी पैड पर पहले 12 प्रतिशत जीएसटी लगता था पर सरकार के नए फैसले के बाद से उसे जीरो करते हुए जीएसटी के दायरे से ही बाहर कर दिया गया है।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों