सैनिटरी नैपकिन से हटी जीएसटी, पैडमैन और ट्विंकल खन्ना ने जताई खुशी

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-07-24, 13:56 IST

जानकारी और पैसों के आभाव या गलत चीजों के इस्तेमाल से महिलाओं की हेल्‍थ पर गलत असर पड़ रहा था। लेकिन सैनिटरी पैड्स को जीएसटी फ्री करने से महिलाओं को इससे जाहिर तौर पर काफी फायदा होगा।

gst free pads health  ()
gst free pads health  ()

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को बताया कि सेनेटरी नैपकिन को गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) फ्री कर दिया गया है यानी अब इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। अभी इस पर 12 फीसदी टैक्स वसूल किया जा रहा था। दिल्ली सरकार में वित्त मंत्रालय संभालने वाले सिसोदिया ने जीएसटी काउंसिल की मीटिंग के इतर बताया कि 28 फीसदी स्लैब में मौजूद कई आइटम पर टैक्स घटाया गया है। उन्होंने कहा, 'मैं मानता हूं कि 28 फीसदी टैक्स स्लैंब को खत्म कर दिया जाए। इस मामले को बेवजह घसीटा जा रहा है।' टैक्स रिटर्न को लेकर उन्होंने कहा कि 5 करोड़ रुपये तक वाले ट्रेडर्स के लिए तिमाही रिटर्न को जीएसटी काउंसिल ने मंजूरी दे दी है। हालांकि, चीनी पर सेस को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।

जीएसटी से बाहर करने और फ्री बनाने की मांग

इस साल की शुरुआत में देश के कई हिस्सों के स्टूडेंट्स ने एक कैंपेन चलाया था। ये स्टूडेंट्स सेनेटरी नैपकिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मेसेज लिखकर इसे जीएसटी से बाहर करने और फ्री बनाने की मांग की थी। एक आंकड़े के मुताबिक भारत में 81 प्रतिशत महिलाएं पीरियड्स के दिनों में गंदे कपड़े का इस्तेमाल करती हैं। इसके पीछे जानकारी न होने या पैसों का आभाव होता है। सैनिटरी प्रोडक्ट्स पर लगाए जाने वाले टैक्‍स से इन महिलाओं की हेल्‍थ पर सीधा असर पड़ने की पूरी संभावना थी। रिपोर्ट्स कहती हैं कि जानकारी की कमी या फिर गलत चीजों के इस्तेमाल से महिलाओं में रिप्रोडक्टिव ट्रैक्ट इंफेक्शन की आशंका 70 प्रतिशत बढ़ जाती है। यहां तक कि इंफेक्‍शन से कैंसर तक होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में सैनिटरी पैड्स को जीएसटी के दायरे से बाहर निकालने पर देश की महिलाओं को इससे जाहिर तौर पर काफी फायदा होगा।

अक्षय कुमार ने सैनिटरी पैड को टैक्स फ्री किए जाने पर जीएसटी काउंसिल (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) का आभार जताया है। महिलाओं के लिए उठाए गए इस कदम से ‘पैडमैन’ अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना भी बेहद खुश हैं। अक्षय की आंखों में आंसू अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ से देश में सोशल मीडिया पैडमैन चैलेंज की शुरुआत हुई थी। उनकी यह फिल्म पीरियड्स के दौरान बरती जाने वाली स्वच्छता पर आधारित थी, जिसके लिए पैड के इस्तेमाल पर जोर डाला गया था। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना समेत कई बड़ी हस्तियों व संगठनों ने सैनिटरी पैड पर टैक्स से छूट की मांग की थी, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं पैड का इस्तेमाल कर सकें। हाल ही में सरकार ने सैनिटरी पैड को जीएसटी के दायरे से हटा दिया है, जिसकी खबर सुनकर अक्षय कुमार की आंखों में आंसू आ गए।

पैडमैन ने जताया आभार

अक्षय कुमार ने सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'इस खबर से आंखों में खुशी के आंसू आ गए हैं। पीरियड्स के दौरान स्वच्छता की जरूरत को समझने और सैनिटरी पैड को टैक्स फ्री करने के लिए धन्यवाद। मुझे भरोसा है कि देश की करोड़ों महिलाएं चुप रहकर भी आपका शुक्रिया अदा कर रही हैं।' फरवरी में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ रियल लाइफ पैडमैन अरुणांचलम मुरगनाथन की ज़िंदगी पर आधारित थी।

ट्विंकल खन्ना ने भी जाहिर की खुशी

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी सरकार के इस फैसले का खुशी से स्वागत किया है। ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा, 'जब मैंने सैनिटरी पैड पर लगे जीएसटी को लेकर सवाल उठाए थे तो कुछ लोग मेरे पीछे पड़ गए थे। आखिरकार इस मुद्दे पर पॉजिटीव नतीजे देखकर मुझे खुशी हुई।' गौरतलब है कि फिल्म 'पैडमैन' ट्विंकल खन्ना का ही आइडिया थी। अक्षय और ट्विंकल के सोशल मीडिया पैडमैन चैलेंज को बॉलीवुड के जाने- माने सेलिब्रिटीज का सहयोग मिला था। जी हां सैनिटरी पैड पर पहले 12 प्रतिशत जीएसटी लगता था पर सरकार के नए फैसले के बाद से उसे जीरो करते हुए जीएसटी के दायरे से ही बाहर कर दिया गया है।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP