बिग बॉस 19 इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। शो के कई कंटेस्टेंट्स सुर्खियों में हैं। वहीं, सलमान खान वीकेंड के वार में कई सदस्यों की घर में कुछ न करने को लेकर क्लास लगा चुके हैं। गौरव खन्ना इन्हीं में से एक हैं। घर के कई सदस्यों को लगता है कि वह बैकफुट पर खेल रहे हैं और इसे लेकर एक टास्क के दौरान काफी बहसबाजी भी हुई थी। टीवी के टॉप एक्टर गौरव खन्ना, बिग बॉस 19 के घर में कुछ खास कमाल करते नहीं नजर आ रहे हैं। इसी बीच, गौरव के फैंस ने उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला को आड़े हाथों लिया है। उनका कहना है कि आकांक्षा, गौरव को सपोर्ट नहीं कर रही हैं। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?
View this post on Instagram
बिग बॉस 19 को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है और शो के कई कंटेस्टेंट्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। कंटेस्टेंट्स की फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस उन्हें जमकर सपोर्ट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी अपने पसंदीदा सदस्य के लिए पोस्ट कर रहे हैं लेकिन, गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोली की तरफ से उन्हें लेकर कोई ट्वीट या पोस्ट नहीं आया है और न ही उन्होंने शो में गौरव से जुड़ी किसी भी बात पर कोई रिएक्शन दिया है। इसे लेकर गौरव ने फैंस ने अब उन्हें ट्रोल किया है। यूजर्स ने उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। आकांक्षा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इसके कमेंट सेक्शन में लोगों ने उन पर सीधा निशाना साधा और गौरव को लेकर उनकी चुप्पी पर उन्हें खरी-खोटी सुनाई।
View this post on Instagram
गौरव खन्ना की पत्नी उन्हें और उनकी बिग बॉस जर्नी को लेकर सोशल मीडिया पर खामोश हैं और इसे लेकर कुछ फैंस कह रहे हैं कि वह गौरव से जलती हैं, तो वहीं कुछ का कहना है कि उन्हें अपने पति के लिए भी कुछ करना चाहिए। वहीं, कुछ यूजर्स ने तो सीधा गौरव को सपोर्ट न करने के लिए लेकर उनसे तीखे सवाल किए हैं हालांकि, उनकी चुप्पी की वजह क्या है, यह कहना मुश्किल है लेकिन गौरव के फैंस ने तो उन्हें आड़े हाथों लिया है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: तान्या मित्तल के ब्वॉयफ्रेंड को लेकर हुआ चौंकाने वाले खुलासा, रो-रोकर बोलीं मुझे हमेशा से डर लगता था, मेरे घरवालों को पता चला तो वो मुझे...
आपको बिग बॉस 19 में कौन-सा कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Courtesy: Instagram/Jio Hotstar
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।