अल्कोहल सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है ये तो हम सभी को पता है। पर क्या आपको पता है कि इसे ज्यादा पीने से शरीर में क्या-क्या बदलाव हो सकते हैं? अब आपका कहना होगा कि इससे लिवर खराब होता है, लेकिन ये सिर्फ लिवर तक ही सीमित नहीं रहता है। अल्कोहल का खराब असर पूरे शरीर पर पड़ता है और ये इतना ज्यादा परेशान कर सकता है कि आपको दिल की बीमारी भी हो जाए। अल्कोहल और Cardiomyopathy को लेकर भी इन दिनों बहुत चर्चा हो रही है।
अल्कोहल अगर ज्यादा पिया जाए तो उसका असर क्या होता है और किस तरह से आपके शरीर को नुकसान पहुंच सकता है इसके बारे में जानने के लिए हमने Aster CMI Hospital के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर प्रदीप कुमार से बात की।
डॉक्टर प्रदीप का कहना है कि कई बार बिंज ड्रिंकिंग को लोग खराब नहीं समझते हैं, लेकिन असल मायने में ये बहुत ज्यादा असर दिल पर डालती है। शरीर के बाकी अंगों के साथ-साथ ये दिल को भी नुकसान पहुंचा सकती है।
इसे जरूर पढ़ें- पति के शरीर में दिखने लगे हैं ये बदलाव तो बिल्कुल छुड़वा दें शराब
सबसे पहला खतरा जो जरूरत से ज्यादा अल्कोहल पीने से होता है वो कार्डियोमायोपैथी का होता है। दरअसल, ज्यादा अल्कोहल इनटेक से आपको हाइपरटेंशन की समस्या होती है और इसके कारण हार्ट की मसल्स ज्यादा वीक हो जाती हैं। इससे ब्लड पंप करने की समस्या भी होती है और ये लगातार चलता रहा तो हार्ट फेलियर की समस्या भी हो सकती है।
यह विडियो भी देखें
अधिकतर लोगों को लगता है कि अल्कोहल पीने से सिर्फ लिवर की समस्या होती है, लेकिन सिर्फ लिवर ही नहीं इससे दिल पर भी बहुत ज्यादा असर पड़ता है।
ऊपर बताई गई दिल की बीमारी की परेशानी तो महिलाओं को पुरुषों दोनों को ही हो सकती है, लेकिन अगर सिर्फ महिलाओं की बात करें तो ज्यादा अल्कोहल बहुत ज्यादा परेशान कर सकता है।
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की रिसर्च में ये बात सामने आती है कि महिलाओं के जरूरत से ज्यादा अल्कोहल पीने से उन्हें शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की समस्याएं हो सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- माना खराब है शराब! लेकिन क्या सच में इतने बुरे होते हैं ये 8 Alcoholic Drinks?
दरअसल, महिलाओं का बॉडी स्ट्रक्चर जिस तरह का बना होता है वो पुरुषों की तुलना में ज्यादा अल्कोहल एब्जॉर्ब कर लेती हैं।
एक लिमिट में पिया जाए तो ये इतना बुरा नहीं होता, लेकिन अगर आप बहुत ज्यादा अल्कोहल का सेवन कर रही हैं तो तकलीफ बढ़ने की गुंजाइश ज्यादा रहती है। एक बात समझने वाली है कि अगर आपने अल्कोहल का सेवन बहुत ज्यादा किया तो शरीर को परमानेंट डैमेज भी हो सकता है। अगर आपको लग रहा है कि अल्कोहल पीने पर हमेशा दिक्कत हो रही है तो इसके बारे में डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।
क्या आपको भी अल्कोहल पीने से परेशानी होती है? इसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपनी स्टोरीज के जरिए आपकी परेशानी का हल निकालने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।