वजन नहीं घट रहा? कहीं पोषण की कमी तो नहीं वजह

वजन कम नहीं हो रहा है? सारी कोशिश कर ली? कहीं आपके शरीर में जरूरी पोषण की कमी तो नहीं? जानें प्रोटीन,फाइबर, मैग्नीशियम का वजन घटाने में क्या रोल है।  
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-29, 12:09 IST
image

वजन कम करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। घंटो जिम में पसीने बहाना, मन मारकर डाइट फॉलो करना, तरह तरह के ड्रिंक्स पीना....लेकिन फिर भी वजन वाला कांटा टस से मस न हो, तो फर्सटेशन के अलावा कुछ नहीं होता है। और ऐसा होना लाजमी भी है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि आपकी मेहनत मेंकहीं कुछ पोषक तत्वों की कमी तो बीच में नहीं आ रही है? जी हां...कुछ पोषक तत्वों की कमी आपके वजन को होल्ड कर सकता है। इससे मेटाबॉलिज्म धीमा पड़ सकता है और आप बेवजह की क्रोविंग्स से परेशान हो सकते हैं। आज हम इन्हीं पोषक तत्वों की कमी पर बात करेंगे और जानेंगे कि कौन-कौन से पोषक तत्वों की कमी से वजन नहीं घटता है। डाइट एक्सपर्ट लवनीत बत्रा इस बारे में जानकारी दे रही हैं।

किन पोषक तत्वों की कमी से वजन कम नही होता है?

View this post on Instagram

A post shared by Lovneet Batra (@lovneetb)

एक्सपर्ट के मुताबिक अगर आपकी डाइट में सही मात्रा में प्रोटीन और फाइबर नहीं है, तो आपके वेट लॉस के सपनों पर पानी फिर सकता है। प्रोटीन हमारी मांसपेशियों के लिए जरूरी है और ये मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में भी मदद करता है। वहीं, फाइबर लंबे वक्त तक भरा हुआ महसूस कराता है,जिससे कौलोरी खाने से हम बच जाते हैं। अगर आपकी डाइट में इनकी कमी है, तो आपका मेटबॉलिज्म एकदम स्लो हो सकता है।

विटामि डी, को अक्सर हड्डियों की सेहत से जोड़ कर देखा जाता है,लेकिन यह वजन घटाने में भी जरूरी भूमिका निभा सकता है। विटामिन डी की कमी मोटापे से जुड़ी हो सकती है और यह फैट बर्न करने की प्रक्रिया को धीमा कर सकती है। धूप में थोड़ा समय बिताने के साथ ही विटामिन डी युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करने से आपको वजन घटाने में की जाने वाली मेहनत का फल मिल सकता है।

यह भी पढ़ें-डियर लेडीज...अगर आपको महसूस हो रहे हैं ये लक्षण तो बिना देर किए जाएं गायनेकोलॉजिस्ट के पास

WHY I AM NOT LOOSING WEIGHT

विटामिन बी12 की कमी भी आपके वेट लॉस को मेस कर सकती है। दरअसल इसकी कमी होने पर अक्सर सुस्ती होती है, जिससे आप कुछ भी फिजिकल एक्टिविटी को नहीं कर पाते हैं। विटामिन बी12 रेड ब्लड सेल्स बनाने में मदद करता है, जो ऑक्सीजन को हमारे शरीर तक पहुंचाने में मदद करता है, इससे भी मेटाबॉलिज्म सही तरीके से काम करता है।

मैग्नीशियम की कमी भी वजन कम न होने का कारण हो सकता है। मैग्नीशियम एक ऐसा मिनरल है,जो एनर्जी प्रोडक्शन और मेटाबॉलिज्म भी शामिल है।

तो, अगर भी वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं और आपको मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिल पा रहा है, तो एक बार अपनी डाइट पर ध्यान दीजिए।

यह भी पढ़ें-वर्कआउट के बाद अक्सर होती है ब्लोटिंग, तो जानिए इसके पीछे कारण

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP