गर्मियां तेजी से बढ़ रही हैं और गर्मी में एसी में रहना शायद कहीं न कहीं हम सभी की आदतों में शुमार हो गया है। घर हो, ऑफिस हो या कार, बिना एसी के गर्मी में हमारा दिन नहीं कटता है। लेकिन ऐसा भी कहा जाता है कि एसी में सोने से सेहत को नुकसान हो सकता है। कई जगह आपको यह पढ़ने-सुनने में मिल जाएगा कि इससे मोटापा बढ़ता है? क्या वाकई एसी में सोना, मोटापे का वजह बन सकता है या यह केवल एक मिथ है, चलिए एक्सपर्ट से समझते हैं। यह जानकारी डॉक्टर भूमेश त्यागी, सीनियर कंसल्टेंट मेडिसन, शारदा हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा दे रहे हैं।
क्या AC में सोने से मोटापा बढ़ता है?
- आजकल एसी में सोना काफी आम हो गया है। शायद हम सभी तेज गर्मी से राहत पाने के लिए दिनभर एसी में बैठते हैं और रात में एसी में सोना ही पसंद करते हैं।
- एक्सपर्ट का कहना है कि एसी में रहने से हमारा शरीर अपनी एनर्जी को इस्तेमाल नहीं कर पाता है। एसी में रहने से वातावरण ठंडा रहता है और शरीर को टेम्परेचर मेंटेन करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है। इससे कैलोरी बर्न होना कम हो जाता है और मेटाबॉलिज्म भी धीमा होने लगता है।
- मेटाबॉलिज्म धीमा होने पर शरीर में फैट जमा होने लगता है और फैट बर्निंग बहुत स्लो हो जाती है।
- जब आप बिना एसी के सोते हैं, तो शरीर खुद को ठंडा रखने के लिए मेहनत करता है, इससे पसीना आता है और कैलोरी बर्न होती है। वहीं, एसी में रहने से कैलोरी बर्न करने का प्रोसेस धीमा हो जाता है।
यह भी पढ़ें- Sound Sleep: नींद आने में होती है मुश्किल? सोने से पहले पिएं यह चाय
- लंबे समय तक एसी में रहना आलस, थकान और मोटापे का कारण बन सकता है। हालांकि, सिर्फ एसी में सोने से ही आपका मोटापा बढ़ेगा, ऐसा जरूरी है। मोटापे के पीछे डाइट और लाइफस्टाइल से जुड़े कई कारण हो सकते हैं।
- अगर आपकी डाइट और लाइफस्टाइल सही नहीं है, तो एसी में सोना मोटापे को बढ़ाने का एक कारण हो सकता है। लेकिन, हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ सिर्फ एसी में सोने से वजन बढ़ने लगे, ऐसा नहीं है।
यह भी पढ़ें- रात को 2 बजे तक नहीं आती है नींद और ओवरथिंकिंग करती है परेशान? इन आयुर्वेदिक उपायों से मिलेगा आराम
गर्मियों में सेहतमंद रहने के लिए, एक्सपर्ट की सलाह पर जरूर ध्यान दें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों