Heart Attack in Winter: मौसम के हिसाब से डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव करना सेहत के लिए बहुत जरूरी हो जाता है। गर्मी और सर्दी के मौसम में नहाने, खाने और सोने-जागने के ठंड समेत कई चीजों में बदलाव होता है। सर्दियों में हार्ट अटैक का खतरा अधिक होता है। इसलिए, हार्ट अटैक के मामलों में इजाफा देखने को मिलता है। सर्दी के मौसम में दिल को अधिक देख-रेख की जरूरत होती है। असल में सर्दी के मौसम में दिल की ऑक्सीजन को पंप करने के लिए, ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। ठंड की वजह से धमनियां भी सिकुड़ी रहती हैं और ब्लड फ्लो कम होता है। अगर आप हार्ट पेशेंट है, तो फिर आपको सर्दी में आपका खास ख्याल रखना चाहिए।
यूं तो हम सभी सर्दी में गर्म पानी से नहाते हैं लेकिन कई लोगों को ठंडे पाने से नहाने की ही आदत होती है और वे सर्दी में भी ठंडे पानी से नहाना ही पसंद करते हैं। लेकिन, कहा जाता है कि सर्दी के मौसम में अगर आप ठंडे पानी से नहाते हैं, तो इससे हार्ट अटैक का खतरा अधिक बढ़ जाता है। क्या वाकई ऐसा है, चलिए डॉक्टर से समझते हैं। यह जानकारी डॉक्टर विनीत बंगा दे रहे हैं। वह फोर्टिस हॉस्पिटल, फरीदाबाद में न्यूरोलॉजी विभाग के डायरेक्टर हैं।
यह भी पढ़ें- हार्ट अटैक आने से पहले नजर आते हैं ये लक्षण, जानें कारण और बचाव के उपाय
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- सर्दियों में हार्ट अटैक से बचने के लिए क्या करना चाहिए?
सेहतमंद रहने के लिए, दिल की सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।