सुबह-सुबह सिरदर्द से आपकी भी आंखें खुल जाती है?कहीं यह गंभीर बीमारी तो नहीं

क्या आपको भी सुबह सुबह तेज सिर में दर्द होता है? दर्द की तीव्रता इतनी होती है, कि नींद खुल जाती है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, क्योंकि ऐसे ही लक्षण ब्रेन ट्यूमर के मामले में देखने को मिलते हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-18, 16:58 IST
image

सिरदर्द एक बेहद आम सी समस्या है, जिससे हर दिन कोई न कोई पीड़ित जरूर होता है। सिरदर्द के कई कारण होते हैं। जैसे जब कभी रात की नींद न पूरा होना, तनाव लेना, वहीं कुछ लोगों को सर्दी जुकाम की वजह से सिरदर्द होता है। इसके अलावा माइग्रेन भी सिरदर्द का एक मुख्य कारण है। कुछ लोग सुबह सोकर उठते हुए भयंकर सिरदर्द का अनुभव करते हैं, अगर आपको भी ऐसा होता है, तो थोड़ा सतर्क हो जाना चाहिए। यह एक गंभीर बीमारी की तरफ इशारा करता है। Dr Amit Upadhyay, Senior Consultant - oncology & hemato-oncology, PSRI hospital से इस बारे में जानते हैं।

क्या सुबह का सिरदर्द ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है?

एक्सपर्ट से बातचीत में मालूम चला कि अक्सर लोग इस तरह के दर्द का अनुभव करते हैं, और अक्सर इसे थकान, तनाव और माइग्रेन समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन कुछ अगर आपको ऐसा दर्द हो, तो यह ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकता है।

tumor- sign

ब्रेन ट्यूमर होने पर किस तरह का सिरदर्द होता है?

एक्सपर्ट बताते हैं कि यह दर्द इतना तेज हो सकता है कि दर्द के मारे आपकी नींद खुल जाए। अगर आप इस तरह के दर्द में दवा लेते हैं, तो दर्द की तीव्रता में बिल्कुल कमी नहीं आती है, जबकि सामान्य दर्द होने पर ओवर द काउंटर दवा लेने से सिरदर्द की तीव्रता में कमी आ जाती है। इसके अलावा आपको सिरदर्द के साथ उल्टी, धुंधलापन, संतुलन में दिक्कत हो सकती है।

is-headache-a-sign-of-brain-tumor

अगर आपको लंबे वक्त से ऐसा दर्द हो रहा है, जो आपने पहले कभी महसूस नहीं किया है और वक्त से साथ दर्द बढ़ता जा रहा है, तो फौरन डॉक्टर से मिलना चाहिए। हालांकि जरूरी नहीं है कि आपका सिरदर्द गंभीर हो, लेकिन अगर ऐसा दर्द कभी भी महसूस होने पर डॉक्टर की सलाह लेना ही सही होता है। डॉक्टर आपकी जांच करेंगे और उचित उपचार बताएंगे।

यह भी पढ़ें-50 के बाद सेक्‍सुअल लाइफ को बेहतर कैसे बनाएं? डॉक्‍टर से जानें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP