बच्चों में दिखे ये 5 लक्षण तो तुरंत कराएं टेस्ट, हो सकता है हार्ट अटैक का संकेत

हाल के दिनों में हार्ट अटैक के मामले बच्चों में काफी ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। अभी हाल ही में एक 16 साल की बच्ची की मौत हार्ट अटैक से हो गई। ऐसे में अगर आपके बच्चों में ये लक्षण नजर आते हैं, तो आपको तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-25, 16:06 IST
image

हार्ट अटैक एक जानलेवा बीमारी है, जो न सिर्फ बुजुर्गों और युवाओं को बल्कि बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रही है। बीते कुछ दिनों से बच्चों में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ते नजर आए हैं। हाल ही में तेलंगाना की रहने वाली एक 16 साल की श्रीनिधि की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। निधी 10वीं की छात्रा थीं।उसे हार्ट अटैक तब आया जब वह स्कूल जा रही थी। जानकारी के मुताबिक उसे अचानक सीने में दर्द हुआ और वह गिर पड़ी। इस खबर के बाद से ही हर कोई अपने बच्चे के लिए चिंतित है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि बच्चे में दिखने वाले कुछ खास लक्षण नजर आए, तो उन्हें नजरअंदाज करना खरते को बुलावा देना हो सकता है। आइए आपको बताते हैं वो 5 वॉर्निंग साइन, जो हार्ट अटैक की ओर इशारा करते हैं।

बच्चों में दिखने वाले हार्ट अटैक के लक्षण

HEART ATTACK IN CHILD SYMPTOMS

अगर आपका बच्चा सीने में भारीपन,दर्द महसूस करता है, तो इसे नजरअंदाज ना करें। खासकर किसी फिजिकल एक्टिविटी के दौरान ऐसा दर्द हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। कई बार लोग इसे गैस का दर्द समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं।

अगर आपका बच्चा हल्की फुल्की एक्सरसाइज करता है, या सीढ़ियां चढ़ते चढ़ते हांफने लगता है। सांस लेने में कठिनाई होती है, तो भी यह हार्ट में गड़बड़ी की तरफ इशारा करता है। हालांकि, कई बार शरीर में खून की कमी कमजोरी के कारण ऐसा होता है, लेकिन डॉक्टर से संपर्क करने में ही समझदारी है।

बिना किसी कारण के बच्चा कमजोरी महसूस कर रहा है। बार-बार चक्कर और बेहोशी हो रही है, दिल की धड़कन बढ़ रही है तो यह भी दिल की बीमारी की तरफ इशारा करता है। बच्चा अगर फिजिकल एक्टिविटी के दौरान पसीने से भीग जाता है,उसे उल्टी हो रही है, तो भी आपको सतर्क होने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें-सेक्शुअल हेल्थ से जुड़ी ये 5 बातें हर महिला को होनी चाहिए पता, आप भी जान लीजिए

HEART ATTACK IN SCHOOL GOING CHILD

अगर आपको लगता है कि आपके बच्चे के होंठ, उंगलियां और त्वचा नीली पड़ रही है, तो यह भी दिल से जुड़ी गंभीर समस्या की तरफ इशारा करता है। ऐसा तब होता है जब दिल सही मात्रा में ब्लड पंप नहीं कर पाता है, जिससे शरीर में ऑक्सीजन की कमी महसूस होती है।

यह भी पढ़ें-महीने के इन 6 दिनों में कंसीव करने के होते हैं सबसे ज्यादा चांसेज, क्या आप इसके बारे में जानती हैं?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- FREEPIK

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP