herzindagi
how to tell if your liver is struggling

ये 4 संकेत चीख-चीखकर बताते हैं आपका लिवर मदद की लगा रहा है गुहार

लिवर शरीर को साफ रखने और खाने को पचाने में मदद करता है। अगर लिवर में कोई दिक्कत आती है, तो शरीर कुछ संकेत देता है। इन संकेतों को पहचानना बेहद जरूरी है, ताकि समय रहते सेहत का ध्यान रखा जा सकें। आज हम आपको 4 ऐसे संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जो लिवर में गड़बड़ी की ओर इशारा करते हैं।  
Editorial
Updated:- 2025-09-13, 09:11 IST

लिवर हमारे शरीर का बेहद जरूरी अंग है, जिसे शरीर का फिल्टर भी कहा जाता है। यह खून को साफ करता है और भोजन को पचाने, जरूरी पोषक तत्वों को शरीर में पहुंचाने और हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम करता है। लिवर की सेहत बिगड़ते ही पूरे शरीर पर असर पड़ने लगता है, क्योंकि यह मेटाबॉलिज्‍म से लेकर इम्यून सिस्टम तक को प्रभावित करता है।
जब लिवर में कोई परेशानी आती है, तब शरीर कुछ संकेत और लक्षण देता है, जिन्हें नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। समय रहते इन संकेतों को पहचानकर और सही कदम उठाकर आप कई गंभीर बीमारियों से बच सकती हैं। अगर लगातार थकान, पेट में सूजन, त्वचा या आंखों का पीला होना और भूख न लगना जैसी समस्याएं बनी रहती हैं, तो यह साफ इशारा है कि आपका लिवर मदद की गुहार लगा रहा है। इनके बारे में हमें पोषण विशेषज्ञ और प्रमाणित आयुर्वेदिक चिकित्सक सोनम बता रही हैं।

त्वचा पर चकत्ते

अगर आपकी त्वचा पर बार-बार चकत्ते, खुजली या रंग में बदलाव महसूस हो रहा है, तो यह लिवर में परेशानी का संकेत हो सकता है। लिवर शरीर से जहरीले पदार्थों को बाहर निकालने का काम करता है।

skin rashes signs of liver problem

जब लिवर पर ज्‍यादा बोझ पड़ता है, तब ये जहरीले पदार्थ शरीर में जमा होने लगते हैं, जिससे त्वचा पर समस्याएं होने लगती हैं। नॉर्मल से ज्‍यादा खुजली या त्वचा का पीला पड़ना भी इसी से जुड़ा हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: क्या आप जानती हैं कि लिवर के कमजोर होने पर शरीर में क्या लक्षण नजर आते हैं और इसे हेल्दी रखने के लिए आपको क्या करना चाहिए?

ज्‍यादा हैंगओवर

अगर आपको थोड़ी सी अल्‍कोहल लेने से ही बहुत ज्‍यादा हैंगओवर या बेचैनी महसूस होती है, तो यह बड़ा संकेत है कि आपका लिवर अल्‍कोहल को ठीक से पचा नहीं पा रहा है। लिवर का काम अल्‍कोहल को शरीर से बाहर निकालना होता है। अगर लिवर कमजोर हो रहा है या कोई नुकसान हो रहा है, तो अल्‍कोहल का असर बढ़ जाता है और हैंगओवर की समस्या गंभीर हो जाती है।

बहुत ज्‍यादा पसीना आना

लिवर शरीर के तापमान को कंट्रोल करने में भी मदद करता है। अगर आपको बहुत ज्‍यादा पसीना आता है, खासकर रात में, तो यह लिवर की गड़बड़ी का लक्षण हो सकता है।

यह विडियो भी देखें

excessive sweating sign of liver problem

जब लिवर जहरीले पदार्थों को ठीक से नहीं निकाल पाता, तब शरीर त्वचा के रास्ते बाहर निकालने की कोशिश करता है, जिससे बहुत ज्‍यादा पसीना आता है।

पीएमएस से जुड़ी समस्याएं

महिलाओं में पीएमएस के लक्षण हार्मोनल असंतुलन से जुड़े होते हैं और इसका सीधा संबंध लिवर से हो सकता है। लिवर हार्मोन को भी बैलेंस करने का काम करता है। अगर लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन की मात्रा बढ़ सकती है, जिससे पीएमएस के लक्षण और भी गंभीर हो जाते हैं, जैसे कि चिड़चिड़ापन, सूजन और मूड में बदलाव।

यह सभी संकेत बताते हैं कि आपको अपने लिवर पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर आप इनमें से कोई भी लक्षण महसूस करती हैं, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

इसे जरूर पढ़ें: लिवर को अंदर से सड़ा सकती हैं ये 4 चीजें, आज ही इन्हें अपनी थाली से कर दीजिए दूर वरना हॉस्पिटल के महंगे बिल कर देंगे आपको परेशान

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।