योगासन शरीर और मन को दुरुस्त रखने के साथ कई तरह के फायदे देते हैं। इससे आप बढ़ते वजन और पेट की जिद्दी चर्बी को भी कर कर सकते हैं। योगासनों की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप जागने के बाद अपने बिस्तर पर भी कर सकते हैं।
आमतौर पर सुबह का समय बहुत बिजी होता है, जहां व्यक्ति दिन-भर की एक्टिविटी करने के लिए सीधे कूद पड़ता है। हालांकि, सुबह के रुटीन में कुछ योगासनों को शामिल करने से हमारे दिन की शुरुआत शांत दिमाग के साथ टोंड शरीर से हो सकती है।
आज हम आपको कुछ ऐसे योगासनों के बारे में बता रहे हैं, जो पेट की चर्बी को कम करने में मदद करते हैं। इन्हें आप बिस्तर पर बैठे-बैठे आसानी से कर सकते हैं। इनके बारे में हमें अक्षर योग संस्थान के योग और आध्यात्मिक गुरु हिमालयन सिद्ध अक्षर बता रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें:पेट की चर्बी से 1 महीने में छुटकारा पाना है तो करें ये काम
यह विडियो भी देखें
इसमें दो तरह के योग शामिल हैं-
इसे जरूर पढ़ें: बिस्तर पर लेटे-लेटे दीवार की मदद से करें ये योगासन, पेट की चर्बी होगी गायब
इन योगासनों को बिस्तर के किनारे करने की बजाय बीच में करें, क्योंकि आप गिर सकते हैं और आपको चोट लग सकती है। शरीर में होने वाले बदलाव पर ध्यान दें। यदि दर्द या परेशानी हो, तो तुरंत योगासन से बाहर आ जाएं।
इससे पहले कि आप अपने बिस्तर पर योग करना शुरू करें, सूक्ष्म व्यायाम से शुरुआत कर सकते हैं। इनमें जोड़ों को धीरे-धीरे गर्म करने के लिए गर्दन, बाजुओं, कलाई, टखनों का हल्का घुमाव होता है। आंखें बंद करके और रीढ़ सीधी रखते हुए सांस लेने वाले आसान आसन करें। यह आपको योगासन करने के लिए तैयार करेगा और चोटों से सुरक्षित रखेगा।
योगासन शक्ति और लचीलापन बढ़ा सकते हैं, तनाव से राहत दे सकते हैं और यहां तक आपको पूरा दिन एनर्जी से भरपूर महसूस कराते हैं। अगर आपको भी योग से जुड़ी जानकारी चाहिए, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।