herzindagi
asanas that can help tobacco cessation

World No Tobacco Day: धूम्रपान की लत से छुटकारा दिलाने में मददगार हैं ये आसन

क्या आप भी स्मोकिंग की लत छोड़ना चाहते हैं?आपको इन योगसनों से फायदा मिल सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-05-31, 11:31 IST

तंबाकू की लत किसी भी व्यक्ति के फेफड़े और ओवर ऑल हेल्थ पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है।  वहीं धूम्रपान छोड़ने शारीरिक और मानसिक दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसे में अगर आप भी धूम्रपान छोड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं तो आप कुछ योग की मदद से इस पर काबू पा सकते हैं। योगासन के नियमित अभ्यास के माध्यम से आप इन आदतों पर प्रतिबंध लगा सकते हैं। तनाव को कम कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आपकी गंदी आदत छूटेगी बल्कि आपकी सेहत को भी काफी फायदा पहुंचेगा। चलिए जानते हैं 6 शक्तिशाली योगासन के बारे में जो तंबाकू से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकते हैं। Dr. Hansaji Yogendra- Director of The Yoga Institute इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।

धूम्रपान की लत से छुटकारा दिलाने में मददगार हैं ये आसन 

trikonasan triangle pose

त्रिकोणासन 

  • त्रिकोणासन करने के लिए सीधे खड़े हो जाएं और अपने हाथों को बगल में रखें।
  • अब पैरों को फैलाएं, पैरों के बीच की दूरी आपके कंधों के फैलाव से थोड़ी ज्यादा होनी चाहिए। 
  • सांस अंदर लें, अपने दाहिने हाथ को सीधे अपने सिर के ऊपर उठाएं। 
  • सांस छोड़ें अपने धड़ को कमर से बाईं ओर मोड़ें।
  • अब अपने बाएं हाथ को अपने बाएं पैर के साथ नीचे तब तक खिसकाएं जब तक कि आपकी उंगलियां आपके टखने तक नहीं पहुंच जाए।
  • आपका सर बाईं और ही झुका होना चाहिए।
  • अपने घुटनों और कोहनी को सीधा रखते हुए इसी मुद्रा में बने रहें।
  • 30 सेकंड तक सांस अंदर लें, फिर सीधे खड़े हो जाएं। अब दूसरी तरफ यही आसान दोहराएं।

यह भी पढ़ें-चलते-चलते करें ये 2 एक्सरसाइज, तेजी से कम होगी बाजुओं की चर्बी

भुजंगासन करना भी फायदेमंद होता है। यह फेफड़ों की कार्यक्षमता को बढ़ाता है और आपकी छाती को खोलता है, जिससे श्वसन स्वास्थ्य में सुधार होता है। तनाव और थकान दूर होता है

भुजंगासन कैसे करें

  • भुजंगासन करने के लिए मैट बिछा कर पेट के बल सीधे लेट जाएं।
  • हथेलियों को आगे की ओर फैला कर रखें।
  • सांस लेते हुए हथेलियों पर शरीर का भार देते हुए छाती को फर्श से ऊपर उठाएं।
  • सिर को पीछे की तरफ खींचने की कोशिश करें।
  • ध्यान दें कि इस वक्त आपकी कोहनी मुड़ी हुई हो।
  • इस पोजीशन में आपका सिर सांप की तरह नजर आएगा।
  • अपने हिप्स,जांघों और पैरों से फर्श की तरफ दबाव बढाएं।
  • शरीर को इस स्थिति में करीब 15 से 30 सेकेंड तक रखें और सांस की गति बनाएं रखें।
  • इस स्थिति में आपके रीढ़ और कमर में खिंचाव महसूस होगा।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-रात को लेटते ही आ जाएगी नींद, रोजाना 5 मिनट करें यह मुद्रा

सेतुबंधासन आपके दिमाग को शांत करता है, चिंता को कम करता है और आराम की भावना को बढ़ावा देता है, जिससे धूम्रपान छोड़ने से होने वाले तनाव को प्रबंधित करना आसान हो जाता है।

सेतुबंधासन कैसे करें

bridge pose

  • सबसे पहले एक शांत वातावरण में योग मैट बिछाकर बैठ जाएं।
  • अब पीठ के बल लेट जाएं और अपने सांसों की गति को सामान्य रखें।
  • अब अपने दोनों हाथों को बगल में रख लें और धीरे-धीरे अपने पैरों को घुटनों से मोड़कर हिप्स के पास ले आएं।
  • जितना हो सके हिप्स को फर्श से ऊपर उठें और हाथ को जमीन से ही का रखें।
  • इस मुद्रा में 5 से 10 सेकंड रहें। सांस को रोक कर रखें, वापस से सामान्य स्थिति में आते वक्त सांस छोड़ें।
  • ऐसा काम से कम 3 से 4 बार दोहराएं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।