वजन घटाना अब होगा आसान, ओवरवेट महिलाओं के लिए बेहद काम के हैं ये वर्कआउट टिप्स

अगर आपका वजन ज्यादा है और आप उसे कम करने के लिए वर्कआउट करना शुरू कर रही हैं तो ऐसे में कुछ छोटे-छोटे टिप्स यकीनन आपके काफी काम आएंगे। जानिए इस लेख में।
overweight workout tips

अधिक वजन कई तरह की समस्याओं की वजह बन सकता है। जब वजन बढ़ने लगता है तो इसके साथ-साथ कई तरह की बीमारियां भी हमें घेर लेती हैं। ऐसे में एक हेल्दी लाइफ जीने के लिए जरूरी है कि अतिरिक्त वजन को कम करने की जरूरत होती है। इसके लिए डाइट के साथ-साथ वर्कआउट करना भी काफी जरूरी होता है। हालांकि, ओवरवेट लोगों के लिए वर्कआउट करना इतना भी आसान नहीं होता है। जब आपका वजन ज्यादा होता है तो शायद आपके लिए रनिंग करना या जिम जाकर इंटेंस वर्कआउट करना संभव ना हो। लेकिन फिर भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

यहां आपको यह समझने की जरूरत है कि वर्कआउट करने का मतलब अपने शरीर को सज़ा देना नहीं होता, बल्कि खुद को अधिक एक्टिव बनाना और शरीर की बेहतर तरीके से देखभाल करना होता है। अगर आपका वजन ज्यादा है तो आप वर्कआउट करते हुए अपने घुटनों पर जोर डालने या फिर एनर्जी को पूरी तरह निचोड़ने से बचें। तो चलिए आज इस लेख में पावरलिफ्टिंग में नेशनल रिकॉर्ड होल्डर और एनीटाइम फिटनेस के फिटनेस ट्रेनर विनय माहौर कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो ओवरवेट महिलाओं को वर्कआउट करते हुए काम आएंगे-

धीरे-धीरे करें शुरुआत

अगर आप ओवरवेट हैं और अभी-अभी वर्कआउट शुरू कर रही हैं तो एकदम से जोश में आकर हैवी एक्रसाइज ना करें। अभी आपका शरीर इसके लिए तैयार नहीं है और शुरुआत में इंटेंस वर्कआउट आपको परेशान कर सकता है। साथ ही, इस तरह आपको बहुत अधिक दर्द का सामना भी करना पड़ सकता है। कोशिश करें कि आप पहले दिन टहलना, हल्की स्ट्रेचिंग या लो-इम्पैक्ट एक्सरसाइज़ से शुरू करें। इससे आपका शरीर धीरे-धीरे खुद को एक्टिव करना सीखता है।

weight loss workout for overweight women

एक्टिविटी को बनाएं वर्कआउट

अगर आपने पहले कभी एक्सरसाइज नहीं की है तो ऐसे में जिम जाकर वर्कआउट करना आपको बोरिंग लग सकता है। हो सकता है कि आप दो-चार दिन में ही जिम जाना छोड़ दें। इसलिए, अगर आप सच में खुद में बदलाव चाहती हैं तो ऐसे वर्कआउट रूटीन को चुनें, जिसे आप भरपूर एन्जॉय करें। आप अपनी पसंद को ध्यान में रखकर डांस, स्विमिंग, या ज़ुम्बा आदि को अपने डेली रूटीन का हिस्सा बनाएं। फंडा बिल्कुल आसान है। जो चीज पसंद आती है, वही रोज़ की जा सकती है। जबरदस्ती वाली एक्सरसाइज को आप लंबे समय तक नहीं कर पाएंगी।

इसे भी पढ़ें-60 साल की उम्र में संगीता करती हैं स्‍ट्रेंथ ट्रेनिंग, चर्बी कम करने के लिए महिलाएं जरूर करें

करें लो-इम्पैक्ट एक्सरसाइज

low impact exercises for weight loss

अगर आपका वजन ज्यादा है तो आप ऐसी एक्सरसाइज करने की कोशिश करें, जो लो इम्पैक्ट हो। इसके लिए आप एक ही जगह पैरों से मार्चिंग, कुर्सी पर बैठकर वर्कआउट, रेसिस्टेंस बैंड से लाइट एक्सरसाइज आदि कर सकती हैं। याद रखें कि हाई इम्पैक्ट वर्कआउट आपके घुटनों पर जोर डाल सकता है। जिससे आपको कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं।

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग को भी करें शामिल

strength training for weight loss

भले ही आप ओवरवेट हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद अपने वर्कआउट रूटीन में स्ट्रेंथ ट्रेनिंग को जरूर शामिल करें। आप चाहें तो बॉडीवेट एक्सरसाइज़ से शुरुआत कर सकती हैं। आप वॉल पुश-अप व ग्लूट ब्रिज जैसी एक्सरसाइज कर सकती हैं। दरअसल, जब आप कार्डियो के साथ-साथ स्ट्रेंथ ट्रेनिंग भी करती हैं तो इससे मसल्स ज़्यादा फैट जलाती हैं। यहां तक कि जब आप आराम कर रही होती हैं, तब भी आपके शरीर से फैट बर्न हो रहा होता है।

इसे भी पढ़ें-वेट लॉस और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग का आपस में क्या है कनेक्शन, जानिए यहां

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP