पर्वतासन का कर रहे हैं अभ्यास, तो इन बातों का रखें ख्याल

पर्वतासन जिसे माउंटेन पोज भी कहा जाता है, सेहत के लिए बहुत अधिक फायदेमंद है। हालांकि, जब आप इसका अभ्यास कर रहे हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।

tips to follow while practicing mountain pose

स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास करना काफी अच्छा माना जाता है। जब आप योगासन करते हैं तो इससे आपको सिर्फ शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी लाभ मिलता है। योगाभ्यास के दौरान कई तरह के आसनों का अभ्यास किया जाता है और इन्हीं में से एक पर्वतासन। इसमें शरीर एक पर्वत की भांति नजर आने लगता है।

पर्वतासन करने से ना केवल आपके शरीर में स्‍ट्रेच आता है, बल्कि इससे आपकी ताकत भी बढ़ती है। इतना ही नहीं, यह कमर दर्द से लेकर सिरदर्द को भी दूर करने में सहायक है। अगर किसी को तनाव या डिप्रेशन की शिकायत है, तो उसके लिए भी पर्वतासन का अभ्यास करना लाभकारी साबित हो सकता है। इस तरह अगर देखा जाए तो पर्वतासन का अभ्यास करना आपके लिए सिर्फ शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी उतना ही लाभकारी है। हालांकि, जब आप इसका अभ्यास कर रहे हैं तो आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में ब्लॉसम योगा के फाउंडर और योगविशेषज्ञ जितेन्द्र कौशिक आपको बता रहे हैं कि पर्वतासन का अभ्यास करते हुए आपको किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए-

एलाइनमेंट हो सही

mountain pose yoga

पर्वतासन का अभ्यास करते हुए आपको अपनी बॉडी एलाइनमेंट का ध्यान रखना चाहिए। आप दोनों पैरों को थोड़ा खोलकर खड़े हों। दोनों पैरों के बीच की हिप्स की चौड़ाई के बराबर दूरी होनी चाहिए। साथ ही, अपने एंकल, घुटनों, हिप्स और कंधों को एलाइन करें। पर्वतासन का अभ्यास करते हुए अपनी पीठ को बहुत अधिक ऊपर उठाने या राउंड करने से बचें।

इसे भी पढ़ें:हृदय रोगियों को नहीं करने चाहिए ये योगासन, बढ़ सकता है अटैक का खतरा

ब्रीदिंग पर करें फोकस

expert on mountain pose yoga

जब भी आप पर्वतासन का अभ्यास करते हैं तो आपको सिर्फ पोश्चर ही नहीं, बल्कि ब्रीदिंग पर भी ध्यान देना चाहिए। कई बार लोग पर्वतासन का अभ्यास करते हुए ब्रीदिंग को होल्ड कर लेते हैं, ऐसा ना करें। जब आप अपनी स्पाइन को स्ट्रेच करते हैं तो गहरी सांस लें।

अत्यधिक खिंचाव से बचें

flexibility

जब आप पर्वतासन का अभ्यास करते हैं तो शरीर को जरूरत से ज्यादा चैलेंज ना करें। जब आप बहुत अधिक स्ट्रेच करते हैं तो इससे आपको परेशानी या फिर दर्द की शिकायत हो सकती है। अगर पर्वतासन का अभ्यास करते हुए आपको किसी तरह की असुविधा हो रही है या फिर दर्द का अहसास हो रहा है तो आप आसन से बाहर निकलें और आराम करें।

बनाए रखें संतुलन

yoga for beginners

पर्वतासन का अभ्यास करते हुए आप खुद को चोटिल ना कर लें, इसलिए जरूरी है कि आप अपने शरीर का संतुलन बनाए रखें। इसके लिए आप अपना वजन दोनों पैरों के बीच समान रूप से डालें। साथ ही, पैरों को जमीन पर सही तरह से रखें, अन्यथा आपको पर्वतासन का अभ्यास करने में परेशानी हो सकती है या फिर आप गिर भी सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:नियमित योगासन करने के बाद भी इन चार वजहों से नहीं मिल पाता है अच्छा परिणाम

प्रॉप्स का करें इस्तेमाल

अगर आपको एलाइनमेंट या फिर बैलेंस बनाए रखने में परेशानी हो रही है तो ऐसे में आप प्रॉप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको अधिक स्टेबिलिटी मिलेगी और आपके लिए पर्वतासन का अभ्यास करना अधिक आसान हो जाएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, pexels

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP