योग सेहतमंद रहने का सबसे बेहतरीन तरीका है।योग करने से न सिर्फ शरीर का संतुलन बनता है, बल्कि अंदर की शक्तियों को भी जगाने का मौका मिलता है। लेकिन हम में से कई ऐसे लोग हैं, जो रोज योगासन करते हैं, लेकिन कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं जो शरीर के लिए नुकसानदायक साबित होती है। आज हम आपको योगासन के दौरान की जाने वाली उन तीन गलतियों से रूबरू करा रहें है, जिससे आपको नुकसान होता है। इस बारे में मशहूर न्यूट्रीशनिस्ट एक्सपर्ट रुजुता दिवेकर जानकारी दे रही है आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
एक्सपर्ट बताती हैं कि हम योगासन तो करते हैं लेकिन शुरुआत उस ओर से करते हैं, जिस तरफ से हमें आसानी महसूस होती है। आमतौर पर लोग दहीने यानी कि राइट साइड से लोग योगासन शुरू करते हैं। लेकिन जो हमारी कमजोरी साइड होती है, जिधर से आसानी नहीं होती है यानी लेफ्ट साइड को समय काम मिल पाता है। इस वजह से दोनों तरफ के बीच का संतुलन गड़बड़ा जाता है। योग में संतुलन सबसे जरूरी है, इसलिए शुरुआत हमेशा उस ओर से करें, जो आपकी कमजोर या कम इस्तेमाल होने वाली साइड है। इससे बॉडी बेहतर बैलेंस होगी।
View this post on Instagram
बहुत ऐसे लोग हैं,जो योग में वही पोज बार-बार करते हैं, जिसमें उन्हें आसानी होती है। लेकिन ऐसा करने से आप खुद को चैलेंज नहीं करते हैं और योग का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है। एक्सपर्ट बताती है कि मुश्किल आसनों को नजरअंदाज न करें। अपनी कंफर्ट जोन को धीरे-धीरे बढ़ाएं।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें-क्या आपके पैर भी ज्यादा देर बैठने से सुन्न हो जाते हैं? तुरंत करें ये 4 काम
कई बार लोग टाइम की कमी या थकावट के कारण सोचते हैं कि पूरा योग अभ्यास नहीं कर सकते हैं तो करने का मतलब ही क्या है। लेकिन यही सोच धीरे-धीरे आदत बन जाती है और योग छूटने लगता है।
यह भी पढ़ें-ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए रोज करें ये 2 योगासन, 1 महीने में दिख सकते हैं सुडौल और आकर्षक
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstocks
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।