Women's Day Special Looks: सेलेब्‍स के इन लुक्स को करें रीक्रिएट

महिला दिवस पर आप भी अपने लुक को स्‍पेशल बनने के लिए सेलिब्रिटीज की तरह खुद को स्टाइल कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ लुक्‍स दिखाएंगे। 

women day special looks of celebs pictures

8 मार्च को महिला दिवस है और इस दिन को पूरी दुनिया में धूम-धाम से मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं के लिए खास होता है। इस दिन बहुत सारे आयोजन, पार्टी और इवेंट्स होते हैं, जिनका हिस्सा बनने के लिए हम पहले से ही बहुत सारी तैयारियां शुरू कर देते हैं। खासतौर पर इस दिन हम कैसे स्‍पेशल नजर आएं, इसके लिए आउटफिट का चुनाव करने में हमें सबसे ज्‍यादा समय लगता है। इसलिए आज हम आपको सेलिब्रिटीज के कुछ लेटेस्ट लुक्‍स दिखाएंगे, जिन्‍हें आप भी अपने लिए रीक्रिएट कर सकती हैं और महिला दिवस के दिन सबसे से अलग नजर आ सकती हैं।

how to re create celebrites look

सोनम कपूर का स्कर्ट और लॉन्ग ब्लेजर लुक

सोनम कपूर में ने इस तस्‍वीर में जुगनू फैशन ब्रांड की डिजाइनर ड्रेस पहनी है। इस तरह का क्‍लासिक लुक अगर आपको भी चाहिए, तो प्रिंटेड कॉटन स्कर्ट के साथ आप मैचिंग सॉलिड कलर का टॉप और प्रिंटेड ब्लेजर पहन कर यह लुक रीक्रिए कर सकती हैं। समर सीजन शुरू हो चुका है और इस सीजन के लिए यह आउटफिट बहुत ही अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है।

कैसे करें स्टाइल-

  • अगर आप लॉन्ग ब्लेजर नहीं पहनना चाहती हैं, तो स्‍टाइलिश कॉटन जैकेट भी कैरी कर सकती हैं।
  • गले में एक सुंदर-सा नेक पीस पहन कर भी आप अपने लुक को बेहतर बना सकती हैं।
  • अगर आपके पास ड्रेस को कॉम्प्लीमेंट करता हुआ कोई स्लिंग बैग भी कैरी कर सकती हैं।
ethnic look pictures

आलिया भट्ट का को-ऑर्ड ब्लेजर ड्रेस

फैशन डिजाइनर सुकेत धीर का डिजाइन किया हुआ यह ब्रोकेड रेन फॉरेस्‍ट प्रिंट वाला को-ऑर्ड सेट बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को बहुत ही अच्‍छा कैजुअल लुक दे रहा है। अगर आप महिला दिवस पर किसी डे पार्टी का हिस्सा बनने जा रही हैं, तो इस तरह की को-ऑर्ड ब्‍लेजर ड्रेस अपने लिए खरीद सकती हैं या फिर सिलवा सकती हैं। आपको बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइन और पैटर्न में को-ऑर्ड आउटफिट्स मिल जाएंगे। अगर आप ब्‍लेजर नहीं कैरी करना चाहती हैं, तो गर्मियों के हिसाब से आपको क्रॉप टॉप, जैकेट्स और कुर्ती को-ऑर्ड सेट्स भी मिल जाएंगे।

कैसे करें स्टाइल

  • आप इस तरह के को-ऑर्ड आउटफिट के साथ फंक ज्‍वेलरी कैरी कर सकती हैं।
  • आप अगर ऑफिस में इस तरह के आउटफिट को कैरी कर रही हैं, तो आप इसके साथ एक स्‍टाइलिश-सा फुटवियर क्‍लब कर सकती हैं।
  • को-ऑर्ड आउटफिट्स के साथ आपको बहुत ही लाइट या न्यूड मेकअप कैरी करना चाहिए।
celebrities looks for special looks

ईशा अंबानी स्टाइलिश कैजुअल लुक

मॉडर्न और स्टाइलिश लुक के लिए आप ईशा अंबानी को फॉलो कर सकती हैं। इस तस्‍वीर में ईशा अंबानी ने स्‍टाइलिश बस्टर टॉप के साथ कार्गो पैंट पहनी है। कार्गो पैंट और जींस का फैशन फिर से आ गया है। हाईरेज वेस्‍ट वाली पैंट्स या जींस आजकल हॉट ट्रेंड बनी हुई हैं। इस कैजुअल लुक को आप महिला दिवस के दिन अपना सकती हैं। गर्मियों के मौसम के हिसाब से भी यह आउटफिट बहुत कूल नजर आएगा। आप इस लुक को किसी भी डे पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

कैसे करें स्टाइल

  • आप कार्गो पैंट के साथ ब्रालेट टॉप या फिर कॉर्सेट स्टाइल टॉप भी कैरी कर सकती हैं।
  • अगर आपको ऑफ शोल्‍डर टॉप पहनने में सहज महसूस नहीं होता है, तो आप इसके ऊपर हाफ जैकेट भी डाल सकती हैं।
  • इसके साथ एक स्‍पोर्ट बैग कैरी करके आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
women's day fashion

श्रद्धा कपूर कॉकटेल ड्रेस

अगर आप महिला दिवस पर किसी ईवेंट या नाइट पार्टी का हिस्सा बन रही हैं, तो आप श्रद्धा कपूर की तरह खुद को स्टाइल कर सकती हैं। बाजार में आपको इवनिंग गाउन और ड्रेसेस में बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे। जिस तरह की कॉकटेल ड्रेस श्रद्धा ने पहनी है, इससे मिलती-जुलती ड्रेसेस भी आपको बाजार में मिल जाएंगी। आप जिस तरह की ड्रेस में सहज महसूस करती हों, उसे आप अपने लिए चुन सकती हैं।

कैसे करें स्टाइल

  • इस तरह की ड्रेस के लिए ट्रेडिशनल की जगह आपको फैशन ज्वेलरी कैरी करनी चाहिए।
  • आप अगर ब्‍लैक ड्रेस का चुनाव कर रही हैं, डार्क मेकअप से बचें। हां, आप लाउड लिपस्टिक कैरी कर सकती हैं।
  • अगर आपके पास सुंदर सा क्लच बैग हो, तो आप इस लुक के साथ वो भी कैरी कर सकती हैं।
women day special looks

दिया मिर्जा का एथनिक लुक

इस तस्‍वीर में दिया मिर्जा फैशन डिजाइनर रितु कुमार के डिजाइनर अनारकली सूट में नजर आ रही हैं। अगर आप महिला दिवस के अवसर पर दिया मिर्जा की तरह एथनिक लुक चाहती हैं, तो आप इस तरह के अनारकली सूट आपको बाजार में खूब मिल जाएंगे। अब बाजार में फ्लोर लेंथ के साथ ही शॉर्ट अनारकली सूट भी खूब आ रहे हैं और इन सूट्स को आप ऑफिस या पार्टी आदि कहीं भी कैरी कर सकती हैं।

कैसे करें स्टाइल

  • सबसे पहली बात तो यह है कि आप इस तरह के लुक को कस्टमाइज कर सकती हैं। आप कुर्ती अलग, सलवार अलग और दुपट्टा अलग-अलग अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं, जो आपके लुक को कॉम्प्लीमेंट करता हो।
  • इस तरह के एथनिक लुक के लिए आप गले में लाइट वेट चोकर पहन सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP