अंबानी प्री-वेडिंग फंक्शन के चर्चे तो दुनिया भर में देखे जा रहे हैं। वहीं इस समारोह में आए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपने फैशन गेम से फैंस को इम्प्रेस करने में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में कई कातिलाना लुक्स सामने आए हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में आए सेलिब्रिटीज के कुछ बेस्ट लुक्स और बताएंगे इन लुक्स से जुड़ी कुछ खास चीजें-
दीपिका पादुकोण लहंगा लुक
गोल्डन और ब्लैक कलर के इस लुक में दीपिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस आइकोनिक लुक को डिजाइनर सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया गया है। बालों के लिए काफी यूनिक ब्रेड हेयर स्टाइल चुना गया गया है। बोल्ड आई मेकअप और न्यूड लिप्स के साथ लुक को कम्प्लीट किया गया है।
आलिया भट्ट लहंगा लुक
इस समारोह में स्टाइल किए सभी लुक्स में आलिया काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं, लेकिन इनका आइकोनिक लुक पेस्टल कलर का यह लहंगा रहा है। इस स्टाइलिश और रॉयल लुक को डिजाइनर अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन किया गया है।
कियारा आडवाणी साड़ी लुक
View this post on Instagram
अंबानी बैश में आए सभी सेलिब्रिटीज बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। वहीं इस पेस्टल साड़ी लुक को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया गया है। इस लुक को स्टेटमेंट देने के लिए एक्ट्रेस ने पोटली बैग को स्टाइल किया है। लेयर वाले नेकपीस और सटल मेकअप में कियारा बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं।
कटरीना कैफ लहंगा लुक
View this post on Instagram
कटरीना कैफ ने अपने सिंपल लुक को एलिगेंट तरीके से स्टाइल किया गया है। इस चिकनकारी वर्क वाले लाइट कलर लहंगे को डिजाइनर सब्यासाची द्वारा डिजाइन किया गया है। मेकअप से लेकर हेयर स्टाइल तक के लिए काफी सोबर स्टाइलिंग की गई है।
करीना कपूर गोल्डन लुक
View this post on Instagram
थाई हाई स्लिट कट वाली इस स्टाइलिश आउटफिट में करीना कपूर अप्सरा सी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस स्टाइलिश आउटफिट को डिजाइनर ऋतू कुमार द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके के लुक को आप री-क्रिएट करवाने का सोच रही हैं तो कॉकटेल या संगीत नाइट के लिए ऐसा लुक बेस्ट रहेगा।इसे जरूर पढ़ें: Nita Ambani Fashion: घागरा से लेकर साड़ी तक में काफी स्टाइलिश नजर आईं नीता अंबानी, देखें प्री-वेडिंग फंक्शन के सभी लुक्स
सोनम कपूर सूट लुक
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने लदाख के कल्चर की काफी खूबसूरत पोषक को इंडियन कल्चर हेरिटेज यानी समारोह के आखिरी दिन के लिए चुना है। इस डिजाइनर आउटफिट को नमजा ब्रांड द्वारा डिजाइन किया गया है। इस खूबसूरत सिल्क फैब्रिक पर बनी पोषक में गोल्डन कलर का काम किया गया है। इस पोषण को मोगोस और बोक के नाम से जाना जाता है।
अगर आपको अंबानी प्री-वेडिंग फंक्शन में आए सेलिब्रिटीज के ये बेस्ट लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों