Ambani Pre Wedding Looks: अंबानी वेडिंग गाला में इन सेलिब्रिटीज के साड़ी लुक्स आए फैंस को पसंद

Saree Fashion: साड़ी को स्टाइल करने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को समझना बेहद जरूरी होता है।

best celebrity saree looks from ambani pre wedding function

जामनगर में हुए मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी से जुड़े फंक्शन दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां आए सभी सेलेब्रिटी बेहद स्टाइलिश नजर आ रहे हैं।

साड़ी की बात करें तो ये एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहती है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं अंबानी प्री-वेडिंग फंक्शन के कुछ बेहतरीन साड़ी लुक्स और बताएंगे इन साड़ी लुक्स की खासियत-

दीपिका पादुकोण साड़ी लुक

deepika padukone stylish saree

यह साड़ी डिजाइनर रिम्पल और हरप्रीत द्वारा डिजाइन की गई है। इस डिजाइन की साड़ी को घार चोला के नाम से जाना जाता है। ज्यादातर यह डिजाइन गुजराती कल्चर में पहना जाता है। रेड कलर इस साड़ी में दीपिका का लुक काफी आइकोनिक नजर आ रहा है। स्टेटमेंट के लिए काफी खूबसूरत हेयर बन और विंग लाइनर लुक को कैरी किया गया है। हेयर लुक को कम्प्लीट करने के लिए गजरा बेस्ट लुक देने में मदद कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: Saree Fashion: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए इस तरह से करें सिल्क साड़ी को स्टाइल

करीना कपूर सीक्वेन साड़ी

kareena kapoor sequin saree

मैटेलिक लुक में करीना कपूर काफी स्टाइलिश और बोल्ड नजर आ रही हैं। यह साड़ी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है। हॉल्टर नेक डिजाइन ब्लाउज की इस खूबसूरत साड़ी को करीना ने बेहद एलिगेंट तरीके से स्टाइल किया है। न्यूड मेकअप और स्लीक हेयर स्टाइल लुक के साथ अपने पूरे लुक को कम्प्लीट किया है। इस तरह का लुक अगर आप री-क्रिएट कर रही हैं तो कॉकटेल नाइट के लिए यह बेस्ट रहेगा।

इसे भी पढ़ें: कम पैसे खर्च किए पाना चाहती हैं एक्सपेंसिव लुक तो नीता अंबानी के इन साड़ी लुक्स को करें स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत

करिश्मा कपूर साड़ी लुक

यह मिनिमल डिजाइन की साड़ी डिजाइनर सब्यासाची ने डिजाइन की है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। बॉर्डर के लिए इस साड़ी में गोल्डन कलर का इस्तेमाल किया गया है। इस मिनिमल और सिंपल लुक में स्टेटमेंट लाने के लिए ज्वेलरी के लिए हैवी नेकपीस को स्टाइल किया गया है। ज्वेलरी को सही तरीके से हाइलाइट करने के लिए बालों को काफी सिंपल तरीके से स्टाइल किया गया है।

अगर आपको सेलिब्रिटीज के ये स्टाइलिश साड़ी लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP