पैरों में नहीं रहेगा दर्द, जब स्टाइल करेंगी ये 3 तरह की वेजेज हील्स

पैरों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए आप अलग-अलग डिजाइन की वेजेज हील्स को खरीदकर वियर कर सकती हैं। इसमें आपके पैर कम्फर्टेबल रहेंगे। साथ ही, यह हर आउटफिट के साथ स्टाइल करने में अच्छी लगेगी।
image

जब भी पैरों के कम्फर्टेबल की बात आती है, तो ऐसे में हम अक्सर अच्छे डिजाइन वाली फुटवियर को खरीदते हैं, ताकि उन्हें स्टाइल करके पैरों को कम्फर्टेबल कर सके। इसके लिए हम कई बार फैंसी फुटवियर लेते हैं, तो कई बार सिंपल डिजाइन वाले फुटवियर को खरीदकर वियर करते हैं। आप भी पैरों के आराम के बारे में सोचकर अलग-अलग डिजाइन वाली वेजेज हील्स को वियर कर सकती हैं। इसे पहनकर आपके पैर कम्फर्टेबल और दर्द से दूर रहेंगे। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह की फुटवियर को आप पहन सकती हैं।

स्टोन वर्क वाली वेजेज हील्स

आप अगर किसी पार्टी या फंक्शन में पहनने के लिए वेजेज हील्स को वियर करने के बारे में सोच रही हैं, तो इसके लिए फोटो में नजर आने वाली हील्स को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की हील्स पहनने के बाद अच्छी लगेगी। इसमें ऊपर की तरफ स्टोन का डिजाइन मिलेगा। इसके साथ इसमें आपको किसी और तरह का डिजाइन नहीं मिलेगा। इससे हील्स काफी अच्छी नजर आएगी।

stone work wedges

ब्लैक कलर वेजेज करें स्टाइल

आप स्टाइलिश लुक क्रिएट करने के लिए ब्लैक कलर की वेजेज हील्स को वियर कर सकती हैं। इस तरह की हील्स वेस्टर्न आउटफिट के साथ काफी अच्छी लगती है। इसे वियर करके लुक भी काफी अट्रैक्टिव नजर आता है। इस तरह की हील्स को आप कभी भी वियर कर सकती हैं। ऐसे में आपका लुक काफी एलीगेंट लगता है।

black and white heels

इसे भी पढ़ें: Heels Designs: गाउन के नीचे स्टाइल करें ये हील्स, पहनने के बाद लगेगी सुंदर

सिंपल डिजाइन वाली वेजेज हील्स

स्टाइलिश लुक क्रिएट करने के लिए आप सिंपल डिजाइन वाली वेजेज हील्स को वियर कर सकती हैं। इस तरह की हील्स भी पहनने के बाद अच्छी लगती है। साथ ही, इससे लुक भी काफी क्रिएटिव नजर आता है। इस तरह की हील्स को आप कभी भी ट्राई कर सकती हैं। इसे आप ऑफिस पहनकर भी जा सकती हैं। मार्केट में इस तरह की हील्स 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी।

wedges on heels

इसे भी पढ़ें: Bridal Heels Designs: शादी के दिन रहेंगी कम्फर्टेबल जब लहंगे के साथ वियर करेंगी ये ब्राइडल हील्स, देखें डिजाइंस

इस बार स्टाइल करें ये हील्स डिजाइन। जिसे पहनकर आपका लुक काफी क्रिएटिव नजर आने वाला है। साथ ही, इसे पहनकर आपका लुक भी काफी सुंदर दिखाई देगा। मार्केट में आपको इस तरह की हील्स आसानी से मिल जाएगी। जिसे आप अपने आउटफिट के कलर से मैच करके भी ले सकती हैं या ऐसी हील्स को खरीद सकती हैं, जिसे वियर करके आपका लुक अच्छा नजर आए।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP