हील्स पहनकर आपके पैरों में होता है दर्द, तो इसके लिए पहनें ये फ्लैट फुटवियर

 अक्सर हील्स ज्यादा पहनने के बाद एड़ी और पंजों में दर्द होने लगता है। ऐसे में हम उन्हें उतारकर घूमना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप पहनने के लिए फ्लैट फुटवियर खरीद लेंगी, तो इससे आपको आसानी होगी।
image

जब भी हम किसी पार्टी या फंक्शन में जाते हैं, तो आउटफिट के नीचे अक्सर हील्स पहनना पसंद करते हैं। लेकिन ज्यादा समय के लिए हील्स पहनने से हमारे पैरों में दर्द होने लगता है। ऐसे में कई बार हम बीच फंक्शन में ही हील्स को उतारकर घूमना शुरू कर देते हैं। इससे पैरों को थोड़ा आराम मिलता है। लेकिन आप चाहें तो अपने लिए फैंसी डिजाइन वाली फ्लैट फुटवियर को खरीदकर वियर कर सकती हैं। इससे लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आप अच्छी नजर आएंगी। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की फुटवियर को आप पहन सकती हैं।

जाली डिजाइन वाली फुटवियर

Jaali footwear designs

अगर आप फ्लैट फुटवियर में फैंसी डिजाइंस सर्च कर रही हैं, तो इसके लिए आप इस जाली डिजाइन वाली फ्लैट फुटवियर को खरीद सकती हैं। इस तरह की फुटवियर पहनने के बाद पैरों में अच्छी लगती है। साथ ही, इस पहनने से पैर अच्छे लगेंगे। इस तरह के फुटवियर को पहनने से आपके पैरों की रौनक दोगुनी हो जाएगी। इसमें आपको कलर और डिजाइन अलग-अलग मिल जाएंगे। जिसे आप किसी भी आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं।

ओपन टो फुटवियर

Open toe designs

अगर आप एथनिक आउटफिट को स्टाइल कर रही हैं, तो इसके साथ आप ये ओपन टो वाली फुटवियर को वियर कर सकती हैं। इस तरह की फुटवियर में आपको डिजाइन कई सारे मिल जाएंगे। जिसे वियर करके आप अपने पैरों की सुंदरता को दोगुना कर सकती हैं। इस तरह की फुटवियर आपको मार्केट में 600 से 1,000 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Jutti Designs: परफेक्ट पंजाबी कुड़ी लुक है पाना, पटियाला सूट के साथ स्टाइल करें डिजाइनर जूतियां

फैंसी डिजाइन वाली फुटवियर

footwear (2)

फ्लैट फुटवियर में आपको फैंसी डिजाइन में मिल जाएंगे। इस तरह की फुटवियर को आप एथनिक के साथ-साथ वेस्टर्न आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं। इस तरह की फुटवियर में आपको कलर के साथ-साथ वर्क भी अलग-अलग मिल जाएगा। इससे फुटवियर पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, आपके पैर अच्छे लगेंगे।

इसे भी पढ़ें:Winter Footwear Designs: सर्दियों में कम्फर्टेबल रहने के लिए स्टाइल करें ये फुटवियर, देखें डिजाइंस

इस तरह की फुटवियर को पहनने के बाद आपके पैर दर्द नहीं होंगे। साथ ही, आप शादी भी आसानी से अटेंड कर पाएंगी। इस तरह की फुटवियर आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। जिसे आप अपनी कलेक्शन में ऐड कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Myntra, DressBerry, Shoetopia, Anouk

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP