Wedding Suit Designs: सर्दियों की शादी के लिए बेस्ट हैं ये वेलवेट शरारा सूट, डिजाइन पर डालें नजर

शादियों में कम्फर्टेबल रहना पसंद करती हैं तो इस बार साड़ी की जगह पर लेटेस्ट सूट को ट्राई करें ताकि आप खूबसूरत दिख सके।

velvet sharara suits best for wedding season

शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में हर कोई अपने लिए अलग-अलग तरीके के आउटफिट्स खरीदने पर लगा हुआ है। किसी को लेटेस्ट डिजाइन की साड़ी पहनना पसंद है तो किसी को पसंद है कि वो डिजाइनर लहंगा वियर करें। लेकिन हर किसी को चाहिए कि वो उसमें कम्फर्टेबल रहे। अगर आपको भी शादी में कम्फर्टेबल रहना पसंद है तो इसके लिए बेस्ट है कि आप वेलवेट सूट को स्टाइल करें। इसमें पैंट सूट के साथ-साथ शरारा में भी काफी अच्छे ऑप्शन दिखने लगे हैं। जिसे वियर करके आप सुंदर लग सकती हैं।

मिरर वर्क शरारा सूट

Mirror work sharara suit

अगर आपको कुछ हैवी सूट को वियर करना है तो इसके लिए आप मिरर वर्क शरारा सूट स्टाइल कर सकती हैं। इसमें काफी अच्छे ऑप्शन मिल जाते हैं। इसी के साथ जो गोटे का इस्तेमाल इसमें किया जाता है उसमें भी मिरर वर्क किया गया है। जिसे चोली और शरारा दोनों में लगाया गया है। चुन्नी भी हैवी मिलेगी, जिससे ये सूट और ज्यादा सुंदर लगेगा। मार्केट में इसके काफी सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, जो भी लेटेस्ट कलर के साथ। जिसे आप 1000 से 2000 रुपये में खरीद सकती हैं।

HZ Tips: इसके साथ आप हैवी इयररिंग्स और ओपन हेयर स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं।

सीक्वेंस वर्क शरारा सूट

Sequence work suit

अगर आप ब्राइड की क्लोज रिलेटिव में हैं तो इसके लिए आप सीक्वेंस वर्क वाले शरारा सूट को स्टाइल कर (सूट फैशन) सकती हैं। इसमें आपको फ्रंट पर पूरा सीक्वेंस वर्क मिलेगा। नीचे का शरारा सिंपल होगा बस गोटा लगा मिलेगा। चुन्नी नेट की दी जाएगी। जिससे आपका सूट अच्छे से हाइलाइट हो सके। इसलिए आपको इसे जरूर ट्राई करना चाहिए। इस तरीके के सूट आपको मार्केट में 1000 से 2000 रुपये में मिल जाएगा। जिसे वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Latest Suit Design: इन सूट डिजाइन को शादी के बाद करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी खूबसूरत

थ्रेड वर्क शरारा सूट

Thread work sharara suit

अगर आपको कुछ नई चीज ट्राई करनी है तो इसके लिए आप थ्रेड वर्क वाले शरारा सूट को स्टाइल कर सकती हैं। यह वर्क (लेटेस्ट सूट डिजाइंस) वेलवेट कपड़े पर काफी अच्छा लगता है। इसके साथ आपको शरारा नेट फैब्रिक में मिलेगा। इसके साथ जो दुपट्टा होगा वो भी नेट को मिलेगा। इसलिए आपको इसे भी ट्राई करना चाहिए। इस तरीके के शरारा सूट आपको 2000 से 3000 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Suit Fashion: लंबी दिखने के लिए इन सिंपल सूट के डिजाइंस को करें अपनी वार्डरोब में शामिल, रोजाना के लिए कर सकती हैं ट्राई

इन शरारा सूट को करें स्टाइल इससे आपका लुक और ज्यादा सुंदर नजर आएगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें। यहां क्लिक करें-

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP