Suit Designs: नई-नवेली दुल्हन के लिए बेहद खास हैं सूट के ये नए डिजाइंस, जानें स्टाइल करने का आसान तरीका

अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के साथ-साथ अपनी बॉडी टाइप को समझना भी बेहद जरूरी होता है।

latest suit designs for newly married in hindi

हम सबके लिए शादी बेहद अहम होती है और इस दिन के लिए हम कई तरह की तैयारियां भी करते हैं, लेकिन शादी होने के बाद के लिए भी हमें अपने लिए कपड़े चुनते समय कई बातों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इसे में सबसे ज्यादा सलवार-सूट को पहना जाता है।

सूट हम सभी पहनते हैं, लेकिन अगर आपकी नई-नई शादी हुई है तो आपको अपने ड्रेसिंग स्टाइल को भी थोड़ा अपग्रेडेड रखना बेहद जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं नई-नवेली दुल्हन के लिए सूट के नए डिजाइंस और बताएंगे इन खास लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स।

पेप्लम स्टाइल कुर्ती सूट

अगर आप सिंपल सूट डिजाइन से बोर हो गई हैं और कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरीके का पेप्लम स्टाइल सूट के साथ शरारा या लॉन्ग स्कर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर ब्रांड Neeru India द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: इस तरीके के सूट के साथ आप गले में हल्के डिजाइन का चोकर और कानों में मैचिंग स्टड्स इयररिंग्स को पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

अनारकली सूट डिजाइन

anarkali style suit

अनारकली के डिजाइन में कलियां बनवाते समय आपको अपनी बॉडी टाइप का खास ख्याल रखना चाहिए। इस खूबसूरत प्लेन अनारकली सूट को डिजाइनर ब्रांड रिधि सूरी द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके के सूट के साथ आप हैवी दुपट्टे को स्टाइल करें।

HZ Tip: इस तरीके के सूट के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल करें और बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें।

इसे भी पढ़ें:Hina Khan Style: हिना खान के इन सूट डिजाइंस को आप भी कर सकती हैं रक्षा बंधन के लिए स्टाइल, दिखेंगी आकर्षक

बांधनी सूट डिजाइन

bandhni style suit

बांधनी डिजाइन एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में पसंद किया जाता है। वहीं इस खूबसूरत डिजाइन के सूट को डिजाइनर Nehamta द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके का सूट आपको मार्केट में लगभग 800 रुपये से लेकर 1500 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरीके के सूट के साथ झुमकी स्टाइल इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आपको नई-नवेली दुल्हन के लिए सूट के नए डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP