Suit Fashion: लंबी दिखने के लिए इन सिंपल सूट के डिजाइंस को करें अपनी वार्डरोब में शामिल, रोजाना के लिए कर सकती हैं ट्राई

सूट लुक को खास बनाने के लिए आपको बॉडी टाइप के हिसाब से स्टाइलिंग करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो कर सकती हैं।

suit designs to look tall hindi

Simple Suit Designs: रोजाना के लिए अक्सर हम आरामदायक कपड़े पहनना पसंद करते हैं और इसके डिजाइन भी हमें ऑनलाइन से लेकर ऑफ़ लाइन मार्केट तक में आसानी से मिल जाएंगे। वहीं इसके डिजाइन को चुनने के लिए अपनी बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक परफेक्ट नजर आए।

बॉडी टाइप की बात करें तो अक्सर हम लंबी दिखने के लिए अपने लुक को कई तरह से कस्टमाइज भी करते हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे सूट के डिजाइन दिखाते हैं जिन्हें पहनकर आप दिखेंगी लंबी और बताएंगे इन सूट लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स ताकि आपका लुक खूबसूरत नजर आए।

फ्रिल सूट डिजाइन

frill suit design

इस खूबसूरत ए-लाइन फ्रिल डिजाइन सूट को डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया है। वहीं इस तरीके के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि इस तरीके के सूट के साथ आप प्लाजो पैन्ट्स को स्टाइल करें।

HZ Tip: इस तरीके के लुक के साथ आप एंटीक सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :शॉर्ट कुर्ती के साथ स्टाइल करें ये चीजें, मिलेगा अलग लुक

शॉर्ट कुर्ती के साथ कलीदार सलवार सूट

patiala suit design

इस तरीके का कलीदार सलवार और शॉर्ट कुर्ती का चलन आपको पंजाबी लुक देने में मदद करेगा। इस आउटफिट को मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह के मिलती-जुलती आउटफिट आप फैब्रिक खरीदकर खुद अपनी बॉडी के हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह की पटियाला सलवार और शॉर्ट कुर्ती लुक के साथ आप लॉन्ग चैन स्टाइल नेकलेस के साथ मैचिंग इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

स्ट्रैट पाकिस्तानी स्टाइल सूट डिजाइन

straight pakistani suit

इस तरह के चिकनकारी डिजाइन के पाकिस्तानी स्टाइल सूट आजकल काफी पसंद किए जा रहे है। इस तरीके के सूट आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर Saman Chikankari Lucknowi द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: इस तरीके के सूट के साथ आप पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आपको लंबी दिखने के लिए सूट के नए डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP