herzindagi
stylish blouse sleeves

Blouse Sleeves Designs: मोटी बाजुओं के लिए बेस्ट हैं ये यूनिक स्लीव्स डिजाइंस,  हर साड़ी के संग करेंगे मैच

Best Sleeves Designs For Heavy Arms: यदि आपकी भी बाजू मोटी हैं और आप ब्लाउज पहनते वक्त उसकी स्लीव्स का डिजाइन बनवाने में कंफ्यूज रहती हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे यूनिक स्लीव्स डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप बनवाकर अपनी बाजू को स्लिम लुक दे पाएंगी।  
Editorial
Updated:- 2025-01-20, 13:18 IST

कहा जाता है कि अपने बॉडी टाइप के अनुसार ही कपड़ों का चयन करना चाहिए। तभी हमारा लुक परफेक्ट नजर आता है। ऐसे में हमेशा अपने बॉडी के अकॉर्डिंग ही ऑउटफिट खरीदने और बनवाने चाहिए। साड़ी पहनना हर महिला को पसंद होता है। इसको आप किसी भी मौके पर पहनकर खुद को क्लासी लुक दे सकती हैं, लेकिन साड़ी के साथ हमें ब्लाउज का चयन सोच-समझकर करना चाहिए। तभी हमारा लुक अट्रैक्टिव दिखता है। साड़ी में ग्रेस तभी आता है, जब आपने ब्लाउज डिजाइनर पहना हो।

वहीं हैवी बाजू और ब्रॉड शोल्डर पर हर तरह के ब्लाउज अच्छे नहीं लगते हैं। ऐसे में यदि आपकी बाजू मोटी हैं, तो आज हम आपको कुछ स्लीव्स के डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जो कि हैवी आर्म्स के लिए बेस्ट रहेंगे। यह आपकी बाजू को स्लिम लुक देने के साथ काफी स्मार्ट भी नजर आएंगी। इनको आप आसानी से टेलर के पास जाकर सिलवा सकती हैं। आइए देखें कुछ स्टाइलिश स्लीव्स पैटर्न।

बिशप स्लीव्स डिजाइन

bishop sleeves

यदि आपको बाजू मोटी हैं, तो उसके लिए बिशप स्लीव्स डिजाइन बेस्ट रहेगा। यह आजकल काफी ट्रेंड में भी चल रहा है। यह आस्तीन वैसे तो पूरी लंबी होती है, लेकिन पीछे से चौड़ी और आगे कलाई की ओर स्लिम हो जाती है। यह बैलून स्लीव्स से काफी मिलती जुलती होती है। इसको आप लहंगे या साड़ी किसी के भी ब्लाउज के साथ बनवा सकती हैं। इसकी कलाई पर आप फ्रील लेस भी लगवा सकती हैं। ऐसी स्लीव्स के साथ आप नेकलाइन को डीप रखें।

ये भी पढ़ें: हैवी ड्रेसेस के लिए चुनें ये स्लीव्स डिजाइन, दिखेंगी खूबसूरत

कीमोनो स्लीव्स डिजाइन

kimono sleeves

यंग गर्ल्स इस तरह की स्लीव्स को काफी फॉलो करती हैं। इस तरह की स्लीव्स के लिए आप अलग से नेट या ऑर्गेंजा कपड़ा लेकर भी अटैच करा सकती हैं। इससे स्लीव्स का लुक और भी ज्यादा निखर कर आता है। इस तरह की स्लीव्स कंधों पर भी ब्रॉड रखी जाती है। यह साड़ी और लहंगे के अलावा लांग स्कर्ट के ब्लाउज के साथ और भी ज्यादा क्लासी लुक देती है। इस आस्तीन के ब्लाउज की नेकलाइन को आप वी स्टाइल में बनवाएं।

यह विडियो भी देखें

बेल स्लीव्स डिजाइन

bell sleeves

इस तरह की स्लीव्स का आकार बेल की तरह होता है। यानि ऊपर से स्ट्रेट और नीचे की ओर आते हुए चौड़ा हो जाता है। यह स्लीव डिजाइन स्टाइल और बाजू को कवर करने का बेस्ट कॉम्बिनेशन है। स्लीव्स का यह डिजाइन साड़ी और लहंगों के ब्लाउज संग बेहद एलिगेंट लुक देता है। इसको आप शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी के साथ बनवा सकती हैं। आप चाहे तो आगे फ्रिल को अलग से नेट या फैब्रिक लेकर भी अटैच कर सकती हैं। इस तरह स्लीव के साथ ब्लाउज की नेकलाइन स्क्वेयर या राउंड दोनों अच्छी लगती है।

ये भी पढ़ें: फुल स्लीव्स वाले ब्लाउज के लिए इस तरह से चुनें डिजाइंस, दिखेंगी आकर्षक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।


Image Credit: Instagram/Akshara singh/mynra/Ethnovog/INDYA/Shae by SASSAFRAS


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।