herzindagi
latest sleeve designs

हैवी ड्रेसेस के लिए चुनें ये स्लीव्स डिजाइन, दिखेंगी खूबसूरत

<span style="font-size: 10px;">अगर आप हैवी डिजाइन की कोई ड्रेस बनवा रही है और स्लीव्स डिजाइन को लेकर थोड़ी दुविधा में हैं तो हमारे इस लेख को जरूर पढ़ें।</span>
Editorial
Updated:- 2022-11-04, 10:55 IST

हम फैशन को लेकर हमेशा अपडेट रहते हैं और कोशिश करते हैं कि ट्रेंड के साथ चलें। कपड़ों का हर एक हिस्से का फैशन आए दिन अपडेट होते रहता है। इन्हीं में से एक है कपड़ों के बाजू के डिजाइन्स, जो नए-नए आते रहते हैं। आज हम आपको ऐसे स्लीव डिजाइन दिखाने वाले हैं जिन्हें आप हैवी ड्रेस के लिए बनवा सकती हैं। हैवी ड्रेस पर यह डिजाइन खूब जचेंगे।

पफ स्लीव्स

puff sleevs

अगर आपकी ड्रेस हैवी और उसके बाजू सिंपल नेट वाले हैं तो आप पफ स्लीव बना सकती हैं। इस तरह की स्लीव नेट या फिर ऑर्गनज़ा फैब्रिक पर खूब खिलेगी। आप चाहें तो इस तरह की स्लीव्स को हाफ भी बनवा सकती हैं और फूल भी या आप कोहनी तक भी बनवा सकती हैं। आप साड़ी, सूट या फिर किसी गाउन में भी ऐसी स्लीव डिजाइन बनवा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-ब्लाउज की ये डिजाइंस बदल देंगी आपकी सिंपल साड़ी का पूरा लुक

स्लिटस्लीव्स

slit sleeves

आप अपनी पसंद के हिसाब से फूल या हाफ स्लिट डिजाइन वाले स्लीव्स बनवा सकती हैं। श्रध्दा ने सिंपल सूट में यह डिजाइन बनवाया है लेकिन आप इसे हैवी ड्रेस के साथ भी बनवा सकती हैं। अगर आप कोई हैवी सूट सिल्वा रही है तो उसके स्लीव्स को ऐसा लुक दे सकती हैं। यह दिखने बहुत ही सुंदर है और पहनने में सहज भी है।

बेल और रफलस्लीव्स

bell sleeves

इस तरह की स्लीव डिजाइन आप साड़ी के ब्लाउज और सूट के साथ बनवा सकती हैं। यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है कि आप कितने रफल वाली स्लीवबनाना चाहती हैं। अगर आप फुल स्लीव बनाने की सोच रही है तो रफल को कम रखें। आप जितनी चाहे लेयर वाली रफल बना सकती हैं।

लैंटर्न स्लीव्स(Lantern Sleeves)

Lantern Sleeves

इस तरह की स्लीव को दो भागों में बनाया जाता है। एक भाग रफल वाला है और दूसरा हाथों से चिपक हुआ(बॉलीवुड दीवाज से ले फैशन इंस्पिरेशन)। आप इस तरह की स्लीव्स साड़ी और सूट के साथ बनाएंगी तो बहुत ही सुंदर लगेंगी। इस तरह की स्लीव्स गाउन के साथ बहुत ही प्यारी लगेंगी। आप अपने आसपास के किसी अच्छे टेलर से ऐसी स्लीव्स सिल्वा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Plus Size Fashion : प्लस साइज महिलाएं इन टिप्स को फॉलो करेंगी तो दिखेंगी स्टाइलिश

यह विडियो भी देखें

आपको कौनसा स्लीव डिजाइन पसंद आया हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- pinterest, instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।