वर्किंग विमेन Republic Day पर ऑफिस जाने के लिए जरूर ट्राई करें ये Trendy Silk Saree, कलीग की टिकी रहेंगी नजरें

Republic Day Outfit Ideas: रिपब्लिक डे पर ट्रेडिशनल टच के साथ एलिगेंट और गॉर्जिअस दिखने के लिए क्या पहनें? ऐसे सवालों से हैं परेशान तो यहां से ले आउटफिट आइडियाज ले सकती हैं। 

Republic day outfit idea

Republic Day Outfit Ideas: भारत में हर साल 26 जनवरी को रिपब्लिक डे मनाया जाता है। इस दिन स्कूल-कॉलेज हो या फिर ऑफिस हर जगह लोग जोर-शोर से गणतंत्र दिवस को सेलिब्रट करते हैं। हालांकि, इस मौके पर सेलिब्रेशन के लिए लोगों का अलग-अलग तरीका होता है। बात फैशन लवर्स की करें तो उनका मकसद हर एक ओकेजन पर स्टाइल फ्लॉन्ट करना होता है। ऐसे में अगर आप वर्किंग विमेन हैं और रिपब्लिक डे के अवसर पर कुछ अलग और गॉर्जिअस दिखना चाहती हैं तो आप इस राष्ट्रीय त्योहार पर साड़ी वियर कर सकती हैं। फिर भी, ऑफिस वियर साड़ी को लेकर कोई कंफ्यूजन हैं और सिल्क साड़ी पहनने की सोंच रही हैं तो टेंशन की कोई बात नहीं। यहां से आप सिल्क साड़ी के आइडियाज ले सकती हैं।

कांजीवरम सिल्क साड़ी

best Kanjivaram silk saree for women

रिपब्लिक डे पर ऑफिस जाने के लिए आप बिना कुछ सोच-विचार किए कांजीवरम सिल्क साड़ी वियर कर सकती हैं। लेकिन ध्यान रहे लाइट वर्क वाली साड़ी पहनें। इससे आपकी स्टाइल में ट्रेडिशनल टच के साथ-साथ एलिगेंट लुक भी आएगा। आप चाहें तो इसे प्लेट करके या बिना प्लेट के कैसे भी वियर कर सकती हैं। इसके साथ सिल्वर ऑक्सीडाइज्ड एरिंग्स भी पहन सकती हैं।

सिंपल सिल्क साड़ी

republic day outfit ideas for ladies

स्कूल-कॉलेज या ऑफिस गोइंग के लिए आप विद्या बालन स्टाईल सिंपल सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। अगर आपके ऑफिस में रिपब्लिक डे पर कोई प्रोग्राम होने को है और आप उसमें पार्टिसिपेट करने वाली हैं तो आप चाहें तो व्हाइट कलर की सिल्क साड़ी कैरी कर सकती हैं। ये आपको गॉर्जिअस लुक क्रिएट करने में मदद करेंगे।

इसे भी पढ़ें : साड़ी में दिखना चाहती हैं लाजवाब तो कैटरीना कैफ से लें इंस्पिरेशन

फ्लोरल सिल्क साड़ी

which saree is best for republic day function

नेशनल फेस्टीवल के मौके पर अगर आप ऑफिस के लिए कोई साड़ी सर्च कर रही हैं तो आप लाइट कलर की फ्लोरल सिल्क साड़ी(कमर के पास से साड़ी बांधने का सबसे आसान हैक) पहन सकती हैं। आजकल हल्के रंग के कपड़े काफी ट्रेंड में है। ऐसे में अगर आप रिपब्लिक डे पर इस रंग को सेलेक्ट करेंगी तो आप काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखेंगी।

इसे भी पढ़ें- साड़ी के इन खास डिजाइंस में आप दिखेंगी लंबी

आर्ट सिल्क साड़ी

what is the dress code for republic day in office

सिल्क साड़ी में कई सारी वैरायटी होती है। लेकिन रिपब्लिक डे पर पहनने के लिए आप आर्ट सिल्क साड़ी को भी सेलेक्ट कर सकती हैं। ये साड़ी ब्राइट कलर में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश लगेगा। आप चाहें तो इसपर डीप नेक की ब्लाउज पहन सकती हैं। इसके अलावा आप अमेरिकन डायमंड वाली पतली नेकपीस भी पेअर-अप कर सकती हैं।(व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- https://www.surveymonkey.com/r/Jagran_News_Media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP