herzindagi
how to look super slim in saree

कमर के पास से साड़ी को बांधने का सबसे आसान हैक, पतला दिखेगा पेट

अगर आपको साड़ी में पतले दिखने की कोशिश करनी है तो ये हैक काफी काम का साबित हो सकता है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-03-25, 11:09 IST

गर्मियां शुरू हो गई हैं और कॉटन साड़ी पहनने का मन शायद इस सीजन में आपका भी करता हो। इस सीजन में कॉटन साड़ियों का ग्रेस बहुत ही अलग होता है, लेकिन अगर देखा जाए तो इन साड़ियों के साथ हमेशा एक समस्या होती है कि ये वेस्ट एरिया से फूली हुई दिखती हैं और हमारी लोअर बॉडी का शेप इनकी वजह से खराब लगने लगता है।

कॉटन की साड़ियों का ग्रेस और कंफर्ट तो बहुत ज्यादा होता है, लेकिन कई महिलाएं इसे पहनने से बचती हैं वो भी सिर्फ इसी कारण से। कॉटन ही नहीं कोई भी फूलने वाला फैब्रिक जैसे ऑर्गेंजा, टिशू, टसर सिल्क, क्रेप आदि के साथ यही समस्या देखी जाती है और इन्हें मैनेज करना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में अगर आपको एक साधारण सा हैक बताया जाए जिससे आपका काम बहुत आसानी से हो जाए तो थोड़ा बेहतर होगा न।

क्लोदिंग ब्रांड सुता ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ये साड़ी हैक शेयर किया है जिससे आप परफेक्ट साड़ी बांध सकती हैं। ये हैक सभी के लिए कारगर साबित होगा और स्टेप-बाय-स्टेप साड़ी को बांधने का तरीका बताया गया है।

कैसे बांधें सही तरह से साड़ी-

स्टेप 1- साड़ी की प्लीट्स बनाते समय रखें ध्यान:

सबसे पहले अपनी प्लीट्स को ध्यान से बनाएं और इसके लिए पिन का सहारा लेने की भी जरूरत नहीं है। कॉटन साड़ियों में तो प्लीट्स बहुत आसानी से बन जाती हैं। आपको बस ये ध्यान रखना है कि सारी प्लीट्स एक ही बराबर हों।

pleating saree

सबसे बड़ी गलती ही ये होती है कि अगर आपकी साड़ी की प्लीट्स एक जैसी या एक ही साइज की नहीं हैं और कोई एक भी ऊपर या नीचे है तो साड़ी फूली हुई दिखेगी और इस केस में आपको पिन लगाने की जरूरत भी पड़ेगी।

इसे जरूर पढ़ें- पुरानी लहरिया साड़ी को 5 तरह से करें इस्तेमाल

स्टेप 2- प्लीट्स को टक इन करने का सही तरीका:

प्लीट के आखिरी छोर को लेकर हमें नाभि के अंदर टक इन करना है, लेकिन यहां पर आपको कमर की साइड से आते हुए कपड़े को पहले टक करें और फिर प्लीट्स को अंदर डालें। यहां दूसरी गलती लोग ये करते हैं कि पहले प्लीट्स को अंदर टक करते हैं और फिर बचे हुए कपड़े को साड़ी के अंदर ठूंसने की कोशिश करते हैं।

यह विडियो भी देखें

ये सही तरीका नहीं है क्योंकि इससे वेस्ट लाइन में हैवी लुक आता है। आपको पहले उस बचे हुए कपड़े को सफाई से नाभी के नीचे टक करना है। अगर प्लीट्स नाभि की लाइन में ही रहेंगी तो ये सही से सेट रहेंगी आपको बार-बार सेफ्टी पिन लगाकर इन्हें सेट करने की जरूरत नहीं होगी।

स्टेप 3- सबसे जरूरी हैक जो साड़ी को नहीं देगा फूलने:

अब प्लीट्स को अंदर टक करने के बाद हिप एरिया के ऊपर जो हिस्सा है वहां आप छोटे-छोटे फोल्ड कर साड़ी को मैनेज करें। ये छोटा सा ट्रिक साड़ी को सेट कर देगा और फिर साड़ी बार-बार फूलेगी नहीं और पेट में भी पतला लुक आएगा।

saree hacks to slim look

इसे जरूर पढ़ें- साड़ी में चाहिए परफेक्ट लुक, ध्यान रखें यह छोटे-छोटे टिप्स

स्टेप 4- पल्लू को मैनेज करना:

अब आखिरी स्टेप है पल्लू को मैनेज करने की तो इसका सबसे अच्छा तरीका है इसे 45 डिग्री के एंगल में लेना। अगर आपको पल्लू में पिन लगानी है तो कंधे में न लगाकर कंधे से थोड़ा नीचे पीछे की साइड लगाएं। कॉटन की साड़ी में पिन लगाना जरूरी होता है।

इसके बाद पल्लू को अपनी बांह पर छोटे-छोटे सेट्स में बाटें ठीक वैसे ही जैसे आपने वेस्ट लाइन में किया था। यहां भी वही लॉजिक लगेगा जिससे साड़ी सेट हो जाएगी और फूलेगी नहीं। ऐसे में पल्लू को मैनेज करना ज्यादा आसान हो जाएगा।

तो इस तरह से आप अपनी साड़ी को मैनेज करें और स्वैग दिखाएं। अगर आपको भी साड़ी से जुड़ा कोई हैक पता है तो हमसे फेसबुक कमेंट में शेयर करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।