Crossbody Bags Designs: लड़कियों के ऑउटफिट से लेकर एक्सेसरीज का फैशन हर दिन बदलता रहता है। वहीं ट्रेंड के साथ बदलाव भी जरूरी होता है। ताकि हम खुद को फ्रेश न्यू लुक दे पाएं। अक्सर लड़कियां ऑउटफिट के बाद बैग्स की बेहद शौकीन होती हैं। तो यदि आप अपना बैग्स कलेक्शन अपडेट करने का सोच रही हैं, तो आज हम आपके लिए स्टाइलिश बैग के कुछ बेहतरीन डिजाइन लेकर आए हैं। जिनको आप इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर तरह के ऑउटफिट संग पेयर कर सकती हैं। ये दिखने में काफी रिच लुक देते हैं।
क्या होते हैं क्रॉस बॉडी बैग्स ?
दरअसल, हम यहां क्रॉस बॉडी बैग्स बात कर रहे हैं। आपमें से बहुत से लोग तो इसके बारे में जानते भी होंगे और यूज भी कर चुके होंगे। इन बैग्स को आप ऑफिस से लेकर पार्टी, कॉलेज, शॉपिंग हर जगह कैरी करके जा सकती हैं। इन बैग्स को आपको कंधे पर टांगने का भी झंझट नहीं है, बल्कि इन्हें आपको क्रॉस करके पहनना होता है। आज हम आपको इन बैग्स की कुछ वैरायटी दिखाने के साथ इनको स्टाइल करने के टिप्स बताएंगे। जिससे आप भी आइडिया लेकर अपनी सुविधा और ड्रेस के अनुसार स्टाइल कर सकती हैं। आइए एक नजर डाल लेते हैं क्रॉस बॉडी बैग्स के लेटेस्ट डिजाइन्स पर।
ब्रॉड स्लिंग क्रॉस बैग
इस तरह के ब्रॉड स्लिंग बैग्स आजकल खूब ट्रेंड में चल रहे हैं। इस तरह के बैग्स कॉलेज गर्ल्स खूब पसंद करती हैं। इन्हें आप शॉपिंग और ट्रेवलिंग कहीं भी आसानी से कैरी करके जा सकती हैं। अगर बात सामान की हो तो इनमें काफी तरह की चीजें रखी जा सकती हैं। जींस और ड्रेस यानि वेस्टर्न लुक के साथ ये बैग्स काफी स्मार्ट लुक देते हैं। यदि आप इनको ब्रैंड्स में लेते हैं तो ये आपको थोड़े महंगे मिल सकते हैं।
मिनिमल क्रॉस बैग
यदि आप कुछ सिंपल सोबर और एलिगेंट बैग की तलाश में हैं, तो आपके लिए ये मिनिमल क्रॉस बैग बेस्ट ऑप्शन रहेगा। इन बैग्स को आप इंडियन और वेस्टर्न दोनों के साथ पेयर कर सकती सकती हैं। ऐसे बैग्स ज्यादातर शॉपिंग के लिए बेस्ट रहते हैं, क्यूंकि आप इनमें ज्यादा सामान नहीं रख सकती हैं।
ये भी पढ़ें :विंटर में घूमना हुआ आसान जब मनपसंद सारे भारी कपड़े आएं इन ट्रेवल बैग्स में
राउंड क्रॉस बैग
ऑफिस और कॉलेज वाली लड़कियों के लिए इस तरह के बैग पहली पसंद होते हैं। इन बैग्स में आप अपनी जरूरत के अनुसार काफी तरह का सामान स्टोर कर सकती हैं। इन बैग्स में आपको तरह के कलर और प्रिंट के ऑप्शन ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से मिल जाएंगे। यह बैग्स डिजाइन लोकल मार्केट से लेकर बड़े शोरूम सब जगह उपलब्ध हैं। इन्हें भी आप एथनिक और वेस्टर्न दोनों तरह के ऑउटफिट संग स्टाइल कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें : आपके स्टाइल को क्लासी और स्टाइलिश बनाने के लिए आ गए हैं लावी हैंडबैग्स, स्टोरेज भी बढ़िया मिलेगी!
चैन क्रॉस बैग
यदि आपको थोड़ा लग्जीरियस लुक चाहिए तो आपको चैन क्रॉस बैग जरूर ट्राई करने चाहिए। इन बैग्स को आप पार्टी में अपनी शार्ट ड्रेस, मिनी स्कर्ट और डेनिम किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इसमें आपका लुक एकदम रिच और स्मार्ट नजर आएगा। ये आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन 300 से 1000 तक की कीमत में मिल जाएंगे।
इन बैग्स डिजाइन्स में से आपको सबसे ज्यादा कौन सा पसंद आया। इस बारे में अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों