herzindagi
Hacks for summer dresses

गर्मियों में शॉर्ट ड्रेस में कंफर्टेबल दिखने के लिए अपनाएं ये हैक्स

अगर आप गर्मियों में शॉर्ट ड्रेस पहनने का प्लान कर रही हैं तो उसमें कम्फर्टेबल रहने के लिए आप इस हैक्स को ट्राई कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-05-25, 12:12 IST

चाहें डेट पर जाना हो या फिर ऑफिस शॉर्ट ड्रेस पहनना हर किसी लड़की को पसंद होता है। इतना ही नहीं स्टाइलिश और कम्फर्टेबल रहने के लिए लड़कियां अक्सर इन्हें पहना करती हैं। लेकिन कई लड़कियां होती हैं जो ड्रेस पहनते समय कई बार सोचती हैं उन्हें समझ नहीं आता ही को शॉर्ट ड्रेस को किस तरह से पहने ताकि वो कंफर्टेबल फील कर सके।

अगर आप भी इस बात को लेकर परेशान है तो यहां बताए गए हैक्स को ट्राई करें। आप फिर कभी भी शॉर्ट ड्रेस पहनने से पीछे नहीं हटेगी।

शॉर्ट ड्रेस के साथ पहने स्टॉकिंग्स

Stocking pair with Short dress

क्या आप भी यही सोचती हैं कि, शॉर्ट ड्रेस वहीं लड़कियां पहन सकती हैं जिनके पैर सुंदर और पतले होते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। आप भी इन्हें ट्राई कर सकती हैं। बस आपको अपनी ड्रेस के साथ स्टॉकिंग्स पेयर (फिशनेट स्टॉकिंग्स करें ट्राई) करने होंगे। आप इसे न्यूड या फिर और भी अलग कलर में ले सकती हैं। ये सारे ऑप्शन आपको ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन स्टोर पर आसानी से मिल जाएंगे। इसे पहनने के बाद आपके पैर सुंदर भी दिखाई देंगे, साथ ही आप कम्फर्टेबल भी फील करेंगी।

टिप्स: ड्रेस के कलर को ध्यान में रखते हुए स्टॉकिंग्स खरीदे

इसे भी पढ़ें: इन एक्ट्रेसेस की तरह शॉर्ट ड्रेस पहनने, आपको भी नहीं होगी कोई परेशानी

फुटवियर का रखें खास ध्यान

Footwear in short dress

अगर आप शॉर्ट ड्रेस पहन रही हैं तो इसके साथ अच्छे फुटवियर भी आपको पहनने पड़ेगे। ऐसे में आप हाई हील्स को ड्रेस के साथ पेयर करती हैं। लेकिन इसमें कम्फर्टेबल नहीं रहती हैं। ऐसे में आप स्नीकर्स, ब्लॉक हील्स और वेजेस को पेयर कर सकती हैं। ये पहनने में काफी कंफर्टेबल रहती हैं ड्रेस के साथ भी अच्छे से पेयर हो जाती हैं। कलर और डिजाइन आप अपनी ड्रेस के हिसाब से खरीद सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

टिप्स: ड्रेस से मैच करके ही फुटवियर खरीदें।

शॉर्ट्स पहनें

शॉर्ट ड्रेस में ट्रेवल करते समय आपको झिझक हो रही है तो ऐसे में आप शॉर्ट्स (बॉडी टाइप के हिसाब से खरीदें शॉर्ट्स) पहन सकती हैं। इससे आपको झूमने जाने में कोई झिझक भी नहीं होगी। साथ ही आप कम्फर्टेबल भी फील कर पाएगी। इन्हें खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें की इसका फैब्रिक थिन हो जो गर्मी में आसानी से पहना जा सके।

श्रग करें पेयर

Shrug pair with short Dress

अक्सर गर्मी के कारण हमारी स्किन पर टैनिंग हो जाती है। जिसके कारण हम ड्रेस के साथ श्रग पेयर करते हैं। अगर आप ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन रही हैं तो इसके साथ भी श्रग पहन सकती हैं ताकि आपको अपने ड्रेस को लेकर परेशान न होना पड़े। ये काफी आरामदायक होते हैं और पहनने के बाद स्टाइलिश लुक भी देते हैं। आजकल तो श्रग में भी अलग-अलग ऑप्शन आपको देखने मिल जाएंगे। जिसको आप मार्केट से जाकर खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में इन 4 तरीकों से स्टाइल करें शॉर्ट ड्रेसेस

अगर आपको ये हैक्स पसंद आए हो तो हमारे कमेंट सेक्शन पर अपना सजेशन जरूर शेयर करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Freepik/ Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।