हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स के रूप में मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे (Mother's Day) 11 मई को सेलिब्रेट किया जाएगा। यह दिन हर मां के लिए बेहद खास होता है। इस दिन हर बच्चा अलग-अलग अंदाज में अपनी मां के प्रति प्यार जताता है। केक कटिंग के अलावा कुछ लोग अपनों मॉम को सरप्राइज पार्टी देते हैं तो कुछ डिनर पर ले जाते हैं। इसके अलावा हर कोई मदर्स डे पर अपनी मम्मी को गिफ्ट जरूर देता है। ऐसे में इस बात को लेकर कंफ्यूजन रहती है कि आखिर गिफ्ट में क्या दिया जाए। जिसको देखकर मम्मी एकदम खुश हो जाए।
यदि आप भी मदर्स डे के उपहार की तलाश में हैं, तो आज हम आपको कुछ बॉर्डर वाली साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप अपनी मम्मी और सासू मां किसी को भी गिफ्ट में दे सकती हैं। साड़ियां पहनना हर किसी की मम्मी को पसंद होता है। ऐसे में बॉर्डर वाली साड़ियां पहनने के बाद काफी एलिगेंट लुक देती हैं। इनको आप हर मौके पर पहनकर खास दिख सकती हैं। आइए देखें बॉर्डर वाली साड़ियों के डिफरेंट डिजाइन्स।
बॉर्डर वाली साड़ी के डिजाइन्स
टिशू बॉर्डर साड़ी
अगर आपका गिफ्ट देने के लिए बजट अच्छा है, तो टिशू वाली बॉर्डर साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। इस तरह की साड़ियां वेडिंग में कैरी की जा सकती हैं। अगर आपको किसी भी फंक्शन में गॉर्जियस दिखाना है, तो टिशू साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। इस सबल शेड साड़ी का बॉर्डर गोल्डन कलर के सितारों से बनाया गया है। ऐसे में साड़ी सिंपल और हैवी दोनों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन लग रही है। साड़ी के संग आप भी स्लीवलेस कंट्रास्ट कलर का प्लेन ब्लाउज कैरी करने। साथ में चोकर, फंकी बन हेयर स्टाइल और मेट मेकअप लुक रखें। यह साड़ी आपको 1000 से 1500 रुपये तक में मिल जाएगी।
शिफॉन बॉर्डर साड़ी
अगर आपको लाइवेट और क्लासी साड़ी की तलाश है, तो आप इस तरह की प्लेन स्लिम बॉर्डर वाली शिफॉन साड़ी भी गिफ्ट कर सकती हैं। डार्क बैंगनी रंग की साड़ी का बॉर्डर गोल्डन कलर का है। वहीं पर्पल साड़ी के संग गोल्डन प्लेन ब्लाउज काफी जंच रहा है। साड़ी के बॉर्डर पर शिमरी सितारों की डिटेलिंग खिल रही है। ऐसी साड़ियां मार्केट से लेकर छोटे फंक्शन में पहनी जा सकती हैं। इनके संग गोल्डन झुमकी, ग्लॉसी मेकअप और बन हेयर स्टाइल रखें। यह साड़ी आपको ऑनलाइन 800 से 1200 रुपये में आसानी से मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: Chiffon Saree Designs : गर्मियों के फंक्शन में स्टाइलिश लुक के लिए 5 बेस्ट शिफॉन साड़ियां, देखें डिजाइंस
ऑर्गेंजा बॉर्डर साड़ी
आजकल ऑर्गेंजा साड़ियां खूब पसंद की जा रही हैं। ऐसे में यदि मदर्स डे पर अपनी मम्मी के चेहरे पर प्यारी-सी मुस्कान देखना चाहती हैं, तो उसके लिए इस तरह की ऑर्गेंजा साड़ी बेस्ट रहेगी। यह साड़ियां हर मौके पर आपके लुक को निखार देती हैं। इनके संग आप डीपनैक का प्लेन ब्लाउज कैरी करें। इस स्काई ब्लू ऑर्गेंजा साड़ी का बॉर्डर गोल्डन रखा गया है। जिसपर छोटे-छोटे जरी के फूल बने हैं। इस तरह की साड़ी आपको 1000 से 2000 रुपये की कीमत में मिल जाएगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों