Mother's Day Saree Designs: मम्मी होंगी खुश जब गिफ्ट करेंगी ये 4 तरह की ऑर्गेंजा साड़ी, पहनकर दिखेंगी बेहद खूबसूरत

Mother's Day Saree Designs: साड़ी पहनना हम सबकी मम्मी को काफी पसंद होता है। ऐसे में मदर्स डे के खास मौके पर आप उन्हें ऑर्गेंजा साड़ी को गिफ्ट कर सकते हैं। इससे आपकी मां का लुक सबसे अलग और खूबसूरत लगेगा।
image

Saree Designs For Mothers day: मां के लिए हर दिन खास होता है। लेकिन साल में एक दिन ऐसा होता है। जिस दिन हर कोई मां के लिए कुछ न कुछ खास करता है। मदर्स डे इस बार 11 मई को मनाया जाएगा। इस दिन मां के लिए हर कोई अच्छे-अच्छे गिफ्ट खरीदेगा। आप भी मां को खुश करने के लिए उन्हें ऑर्गेंजा साड़ी को गिफ्ट कर सकती हैं। ऑर्गेंजा साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगती है। इसके लिए आपको खास डिजाइन को पसंद करना होगा। चलिए आपको बातते हैं किस तरह की साड़ी को आप अपनी मां को गिफ्ट कर सकती हैं।

गोटा पट्टी वाली ऑर्गेंजा साड़ी (Gotta Patti Organza Saree)

आप सुंदर दिखने के लिए गोटा पट्टी वाली ऑर्गेंजा साड़ी को गिफ्ट कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपकी मम्मी ऑफिस पहनकर भी जा सकती हैं। इसमें कम प्रिंट और बॉर्डर वर्क भी सिंपल डिजाइन वाला मिलेगा। इसके साथ प्लेन ब्लाउज को स्टाइल करें। साथ में सिंपल मेकअप और हेयर स्टाइल को बनाएं। इससे आपकी मम्मी साड़ी में काफी सुंदर लगेंगी। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 1,000 से 1,500 रुपये में मिल जाएगी।

Gotta Patti Organza Saree

जरी वर्क वाली ऑर्गेंजा साड़ी (Zari Work Organza Saree)

आप अपनी मम्मी को हैवी वर्क वाली साड़ी को गिफ्ट कर सकती हैं। इस तरह की साड़ियों को आपकी मम्मी को इस दिन के बाद शादी में भी पहनकर जा सकती हैं। साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। इसमें साड़ी के पल्लू पर हैवी डिजाइन दिया गया है। बॉर्डर वर्क भी आपको सिंपल मिलेगा। इसके साथ मम्मी के लिए कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज को डिजाइन करवाएं। इसके साथ में ज्वेलरी, मेकअप और हेयर स्टाइल को सिंपल क्रिएट करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 1,500 से 2,000 रुपये में मिल जाएगी।

Zari Work Organza Saree

इसे भी पढ़ें: Saree Designs:ऑफिस में न्यू लुक के लिए ट्राई करें ये स्टाइलिश ऑर्गेंजा साड़ी, लगेंगी सुंदर

कांजीवरम ऑर्गेंजा साड़ी (Kanjeevaram Saree)

आप अपनी मम्मी को कांजीवरम ऑर्गेंजा साड़ी को भी गिफ्ट कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद काफी अच्छी लगेगी। साड़ी में आपको बॉर्डर वर्क मिलेगा। कलर आपको डबल शेड में मिल जाएगी। कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज को इसके साथ वियर करें। इससे आप अच्छी नजर आएंगी। मार्केट में इस तरह की साड़ी 1,500 से 2,000 रुपये में मिल जाएगी।

Kanjeevaram Saree

हैवी प्रिंट डिजाइन वाली साड़ी (Heavy print Design Organza Saree)

आपकी मम्मी अगर वर्किंग हैं, तो ऐसे में आप हैवी प्रिंट वाली साड़ी ऑर्गेंजा फैब्रिक में खरीदकर उन्हें मदर्स डे पर गिफ्ट कर सकती हैं। साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, आपकी मम्मी इसे कभी भी स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ आपको कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज मिलेगा। साथ में आप ज्वेलरी कॉन्ट्रास्ट में पहन सकती हैं।

Heavy print Design Organza Saree

इसे भी पढ़ें: Organza Saree: समर वेडिंग में क्लासी लुक के लिए पहनें ऑर्गेंजा साड़ी, देखें डिफरेंट डिजाइंस

इस बार अपनी मम्मी को गिफ्ट करें ये ऑर्गेंजा साड़ी। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, इससे आपकी मम्मी सबसे अलग नजर आएंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-myntra, Ode by House of Pataudi, NITARAA, KALINI, Anouk

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP