Lehenga Designs: प्री-वेडिंग फंक्शन में लगेगी सबसे ज्यादा खूबसूरत जब वियर करेंगी ये न्यू डिजाइन वाले टिश्यू लहंगे

लहंगा कई सारे मौकों पर रॉयल लुक पाने के लिए बेट्स ऑप्शन है। वहीं अगर आप प्री-वीडिंग फंक्शन में हिस्सा ले रही हैं तो इस तरह के लहंगा इस खास मौके पर पहन सकती हैं।
 tissue lehenga designs
शादी से पहले होने वाले फंक्शन में ज्यादातर महिलाएं सूट या साड़ी वियर करती हैं। लेकिन, अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो आप टिश्यू लहंगा वियर कर सकती हैं। यह टिश्यू लहंगा प्री-वेडिंग फंक्शन में न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस तरह के आउटफिट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। हम आपको प्री-वेडिंग फंक्शन में रॉयल लुक पाने के लिए कुछ न्यू डिजाइन वाले टिश्यू लहंगा दिखा रहे हैं साथ ही इन्हें स्टाइल करने की टिप्स भी बताएंगे।

एम्ब्रॉयडरी वर्क टिश्यू लहंगा

Embroidered Work Tissue Lehenga

अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह का एम्ब्रॉयडरी वर्क टिश्यू लहंगा वियर कर सकती हैं। इस लहंगे में बेहद ही खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी की गई है साथ ही इसमें जरी और इस लहंगे के बॉर्डर पर गोटा वर्क किया है। यह एम्ब्रॉयडरी वर्क टिश्यू लहंगा आप मेहंदी फंक्शन मे पहन सकती हैं जो न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस तरह का एम्ब्रॉयडरी वर्क टिश्यू लहंगा आप 2,000 से 3,000 की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस लहंगे के साथ आप मिरर वर्क ज्वेलरी वियर कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में आप जूती वियर कर सकती हैं।

Embroidered Work Tissue Lehenga (2)

एम्ब्रॉयडरी वर्क में आप इस तरह का लहंगा भी स्टाइल कर सकती हैं जो न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस तरह के लहंगे में आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी। इस लहंगे में भी एम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है और इसे आप मेहंदी और हल्दी फंक्शन दोनों ही जगहों पर वियर कर सकती हैं।

Embroidered Work Tissue Lehenga (3)

अगर आप येलो कलर का लहंगा पहनने का सोच रही हैं तो आप येलो कलर में इस तरह का टिश्यू लहंगा स्टाइल कर सकती हैं। इस टिश्यू लहंगे के साथ आप चोकर वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Pink Lehenga Designs: लाल की जगह गुलाबी लहंगा पहनकर पाएं परफेक्‍ट ब्राइडल लुक, इन डिजाइंस को आप भी करा सकती हैं री-क्रिएट

फ्लोरल प्रिंट टिश्यू लहंगा

Embroidered Work Tissue Lehenga (4)

इस तरह का फ्लोरल प्रिंट टिश्यू लहंगा भी आप न्यू लुक पाने के लिए प्री-वेडिंग फंक्शन में वियर कर सकती हैं। यह आउटफिट फ्लोरल प्रिंट और टिश्यू में है और इस तरह के लहंगे में आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी।

इस आउटफिट के साथ आप मोती स्टाइल वाली ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।

Embroidered Work Tissue Lehenga (5)

इस तरह लहंगा भी आप न्यू लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं और इस आउटफिट को आप मेहंदी फंक्शन में वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Gotta Work Lehenga: फैशन ट्रेंड को करें फॉलो और स्टाइल करें गोटा वर्क लहंगा, शादी मे लुक लगेगा अच्छा

अगर आपको टिश्यू लहंगा के नए डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:myntra, kalkifashion,shopmulmul

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP