Diwali 2022: दिवाली में पहनना चाहती हैं एथनिक तो इन एक्ट्रेस के लुक को करें रीक्रिएट    

अगर आप दिवाली पर एथनिक पहनना चाहती हैं, तो यह लेख जरूर पढ़ें। 

tips to wear traditional outfit in diwali

दिवाली का पर्व बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। हिंदू धर्म में यह त्योहार बेहद खास और पवित्र होता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक में इस त्योहार के लिए अलग ही क्रेज होता है। ऐसे खास अवसरों में हर महिला यह चाहती है कि वह कुछ ऐसा पहनें की हर कोई उसकी की तारीफ करें, जिसकी वजह से ज्यादातर महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना पसंद करती हैं। साथ ही हम यह भी कह सकते हैं कि एथनिक आउटफिट महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। ऐसे में अगर आप भी दिवाली पर ट्रेडिशनल वियर पहनना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

लहंगा को करें कैरी

lehnga for diwali

अगर आप दिवाली पर कुछ एथनिक पहनने की सोच रही हैं, तो आप लहंगा कैरी कर सकती हैं। लहंगा एक ऐसा आउटफिट है, जिसे आप किसी भी फंक्शन से लेकर पार्टी तक में आसानी से कैरी कर सकती हैं। अगर आपको लहंगे में सिंपल लुक चाहिए तो आप इसके साथ मल्‍टी कलर या ड्रेस के कलर का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। वहीं अगर आप इसे अलग और हैवी तरीके के स्टाइल करने की सोच रहीं हैं तो आप इसके साथ मिरर वर्क या हैवी वर्क वाले ब्लाउज पहन सकती है। आप इस दिवाली पर आलिया के इस लुक को आसानी से क्रिएट कर सकती हैं। आप इसके साथ कोशिश करें कि हैवी इयररिंग या फिर झुमके पहनें इससे आपके लुक में निखार आएगा।

साड़ी में दिखेंगी स्टाइलिश

saree for diwali

साड़ी एक ऐसा आउटफिट है जो हर उम्र की महिला पर अच्‍छी लगती है। ऐसे में आप इस दिवाली पर सारा अली खान के इस साड़ी लुक को ट्राई कर सकती हैं। अगर आप साड़ी पर कुछ डिफरेंट पहना चाहती हैं, तो आप इसके साथ नेक, कोल्ड शोल्डर या ऑफ-शोल्डर डिजाइन का ब्लाउज पहनें इससे आपके लुक और खिल कर आएगा। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको आसानी से मिल जाएगी। साथ ही बाजार में आपको इस तरह की साड़ियों की लार्ज वैरायटी देखने को मिल जाएंगी जैसे गुजराती, राजस्थानी साड़ियां आदि। इसके अलावा आप सिल्‍क, मैसूर, बनारसी आदि साड़ी भी पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: ट्रेडिशनल ड्रेस को ऐसे करें स्टाइल, संदीपा धर से लें आइडिया

फ्लोरल सूट को करें ट्राई

floral suit for diwali

फ्लोरल प्रिंट आजकल काफी ट्रेंड है। यह देखने में काफी यूनिक लगता है। ऐसे में अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करने की सोच रही हैं, तो रुबीना के इस लुक को जरूर क्रिएट करें। बाजार में आपको इस तरह के सूट आसानी से मिल जाएंगे। इस आउटफिट में डिफरेंट लुक देने के लिए आप कुर्ते को स्टाइलिश तरीके से डिजाइन करवा सकती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Photo Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP