Navratri Puja: गरबा नाइट पर स्टाइलिश लुक के लिए वियर करें ये टॉप जैकेट सेट, देखें डिजाइंस

गरबा नाइट पर स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह के आउटफिट का चुनाव कर सकती हैं और ये आउटफिट न्यू लुक पाने के लिए बेट्स ऑप्शन हो सकते हैं।
image

नवरात्रि के मौके पर कई सारी जगहों पर गरबा नाइट का आयोजन होता है और इस आयोजन में महिलाएं बेट्स आउटफिट पहनकर हिस्सा लेती हैं। वहीं इस खास मौके पर अगर आप स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप ये टॉप जैकेट सेट का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी।

सिल्क ब्लेंड क्रॉप टॉप प्लाजो एथनिक जैकेट सेट

Silk Blend Crop Top Plazo Ethnic Jacket Set

गरबा नाइट पर न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह के सिल्क ब्लेंड क्रॉप टॉप प्लाजो और जैकेट सेट का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी स्टाइलिश नजर आएगा। इस तरह के आउटफिट को आप 1,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप झुमके साथ ही फुटवियर में फ्लैट्स पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Dhoti Suit Sets: फिर से ट्रेंड में आया धोती सूट, दुर्गा पूजा में आप भी करें इसे स्टाइल

डिजिटल प्रिंट टॉप प्लाजो जैकेट सेट

digital print top palazzo jacket set

इस तरह का डिजिटल प्रिंट टॉप प्लाजो जैकेट सेट भी आप गरबा नाइट पर स्टाइलिश लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं। इस आउटफिट में डिजिटली प्रिंट करके बेहद ही खूबसूरत डिजाइन बनाया गया है और इस तरह के आउटफिट को आप 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट को आप चोकर या पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

ज़रदोज़ी क्रॉप टॉप और प्लाजो, जैकेट सेट

Zardosi Crop Top and Palazzo, Jacket Set

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इस तरह के आउटफिट का भी चुनाव कर सकती हैं। इस तरह का आउटफिट में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा। इस आउटफिट को आप 1,000 से 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस तरह के आउटफिट के साथ मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

सिल्क क्रॉप टॉप और पलाज़ो जैकेट सेट

silk outfits

यह सिल्क क्रॉप टॉप और पलाज़ो जैकेट सेट भी आप इस खास मौके पर पहन सकती है। यह सिल्क क्रॉप टॉप और पलाज़ो जैकेट सेट गरबा नाइट पर पहनन इ लिए बेस्ट है और इस आउटफिट में अप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी। इस आउटफिट को आप 1,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस आउटफिट के साथ आप चोकर या पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Suit Necklines: चबी है चेहरा तो सलवार-सूट के साथ इन नेकलाइन को करें ट्राई, आप दिखेंगी खूबसूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP