Suit Necklines: चबी है चेहरा तो सलवार-सूट के साथ इन नेकलाइन को करें ट्राई, आप दिखेंगी खूबसूरत

Suit Neck Designs: सलवार-सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको बॉडी के टाइप के अनुसार ही नेकलाइन को चुनना चाहिए। इसके लिए आप फैंसी लेस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
image

हम सभी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन नई से नई चीजों को स्टाइल करते हैं। वहीं सलवार-सूट को आकर्षक लुक देने के लिए सही नेकलाइन का चुना जाना बेहद जरूरी होता है। नेकलाइन के सही डिजाइन को चुनने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन ही नहीं, बल्कि अपने चेहरे के आकार को भी ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है।

neck design

आजकल आपको कई फैंसी नेकलाइन के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। तो आइये देखते हैं सलवार-सूट को आकर्षक लुक देने के लिए नेकलाइन के कुछ बेहतरीन डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन सलवार-सूट लुक में जान डालने के आसान टिप्स-

वी-नेक डिजाइन नेकलाइन

v neck line (2)

वी-नेक में आपको कई सारे डिजाइंस की नेकलाइन देखने को मिल जाएंगी। इसमें आप ज्यादा डीप नहीं पहनना चाहती हैं या गलती से डीप नेकलाइन बनवा चुकी हैं तो इसे फिक्स करने के लिए फैब्रिक का इस्तेमाल कर नेकलाइन को कवर कर सकती हैं। इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए आप फैंसी डिजाइन की गोटा-पट्टी लेस भी लगवा सकती हैं।

v neck design

इसे भी पढ़ें:Dupatta With Suit: प्लेन सलवार-सूट को फैंसी लुक देने में मदद करेंगे ये मिरर वर्क दुपट्टे

बटन डिजाइन नेकलाइन

button neckline

अगर आप बटन वाले नेकलाइन पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह से बैन नेक बनवाकर इसमें आगे की ओर फैंसी डिजाइन के बटन लगवा सकती हैं। देखने में इस तरह के बटन काफी खूबसूरत और आकर्षक लुक देने का काम करते हैं। आप चाहें तो बटन की जगह अपने पुराने इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको फैंसी डिजाइन में स्टोन में काफी कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।

neck designs for suit

क्रिस-क्रोस डिजाइन नेकलाइन

cris cross neck design

अगर आपके पास ज्यादा कोई एक्सेसरी नहीं है तो फैब्रिक की मदद से ही पाइप बनाकर आप इस तरह का क्रिस-क्रोस डिजाइन नेकलाइन के लिए बना सकती हैं। देखने में इस तरह की नेकलाइन बेहद खूबसूरत लुक देने का काम करती है। आप चाहें तो इसी तरह की नेकलाइन वाले क्रिस-क्रोस डिजाइन स्लीव्स के लिए बना सकती हैं।

stylish neck design

इसे भी पढ़ें:Latkan Designs for Women: साड़ी ब्लाउज से लेकर सलवार-सूट तक के साथ बेस्ट लगेंगी लटकन की ये नई डिजाइंस, देखें तस्वीरें

अगर आपको नेकलाइन की ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP