इस बात में कोई दोराय नहीं है कि एक छोटी सी नोज पिन आपके ओवर ऑल लुक को बदल सकती है। अमूमन मार्केट में कई तरह की नोज पिन मिलती है और हम सभी सिर्फ ट्रेंड को ही फॉलो करना पसंद करते हैं। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि एक ट्रेंडी नोज पिन आपके चेहरे पर भी उतनी ही अच्छी लगे। आमतौर पर, नोज पिन को अगर अपने चेहरे की शेप के अनुसार सलेक्ट किया जाए, तो इससे यकीनन आपका पूरा लुक ही बदल जाता है।
फिर चाहे आप सिंपल स्टड्स पसंद करें या फिर थोड़ी चमक-दमक वाली नोज पिन, फेस शेप से यकीनन काफी फर्क आता है। आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि नोज पिन आपके चेहरे के बिल्कुल सेंटर में होती है और ऐसे में अगर आप इसे चुनते समय गड़बड़ कर बैठती हैं तो इससे आपका पूरा लुक ही बदल जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आपके फेस शेप के अनुसार नोज पिन कैसी होनी चाहिए-
राउंड फेस शेप के लिए नोज पिन
राउंड फेस शेप में गाल भरे हुए होते हैं और चेहरे की लंबाई और चौड़ाई लगभग बराबर लगती है। ऐसे में आपको छोटी स्टड या डेलीकेट पिन्स को चुनना चाहिए, क्योंकि ये चेहरे को और गोल नहीं दिखने देतीं, बस हल्का सा चार्म जोड़ती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Black Stone Nose Pin: नाक में पहनने के लिए खरीदें काले स्टोन वाली नोज पिन, देखें डिजाइंस
आप चाहें तो वर्टिकल डिज़ाइन्स, जैसे टीयरड्रॉप या लंबी फ्लोरल पिन्स को भी चुन सकती हैं। ये आपके चेहरे को थोड़ा स्लिम लुक देंगी। आपको बड़ी गोल स्टड या बहुत चौड़ी नोज़ रिंग्स पहनने से बचना चाहिए, क्योंकि ये आपका चेहरा और गोल दिखा सकती हैं।
ओवल फेस शेप के लिए नोज पिन
ओवल फेस शेप एक बैलेंस्ड फेस शेप मानी जाती है। इस तरह के फेस पर ज्यादातर नोज़ पिन्स सूट करती हैं। आप हूप्स, रिंग्स, स्टड्स या बोल्ड डिज़ाइन तक काफी कुछ ट्राई कर सकती हैं। अगर कुछ ड्रामेटिक चाहिए तो स्टोन या झुमके वाली नोज़ पिन्स पहनें। आप नोज पिन में सिंपल से लेकर स्टेटमेंट तक सब कुछ स्टाइल कर सकती हैं।
हार्ट फेस शेप के लिए नोज पिन
इस तरह के चेहरे में माथा चौड़ा होता है, जबकि प्वॉइंटेड चिन और उभरे हुए गाल होते हैं। इस तरह के चेहरे के लिए छोटे व नाजुक स्टड्स जैसे टिनी डायमंड्स, मोती या फ्लोरल डिज़ाइन्स काफी अच्छे माने जाते हैं। ये आपके चेहरे को और भी खूबसूरत व बैलेंस्ड दिखाते हैं। आप चाहें तो छोटे-छोटे हूप्स भी पहन सकती हैं, लेकिन वे ज्यादा भारी ना हो।
इसे जरूर पढ़ें-7 Nose Ring Designs: लंबे चेहरे के लिए 'नोज रिंग्स' के बेहतरीन डिजाइंस
स्क्वेयर फेस शेप के लिए नोज पिन
स्क्वेयर फेस शेप की जॉलाइन स्ट्रॉन्ग होती है, जबकि माथा चौथा होता है। इस तरह के फेस पर राउंड या स्पाइरल स्टड्स काफी अच्छे लगते हैं, क्योंकि ये आपके चेहरे के तीखे फीचर्स को सॉफ्ट लुक देते हैं। कभी भी आप चौकोर या ज्योमेट्रिक शेप वाली नोज पिन को स्टाइल ना करें, क्योंकि ये आपके चेहरे को और हार्श बना सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों